कान दर्द का कारण कहीं आपकी लापरवाही तो नहीं, जानें 4 जरूरी बातें

कान शरीर के कुछ सबसे जटिल और महत्वपूर्ण अंगों में से एक है। कुछ समस्याओं के कारण कई बार कान में दर्द की शिकायत हो जाती है। कान में होने वाला दर्द असहनीय होता है और ये दिमाग की नसों को भी प्रभावित कर सकता है।

Anurag Anubhav
Written by: Anurag AnubhavUpdated at: Aug 08, 2018 00:00 IST
कान दर्द का कारण कहीं आपकी लापरवाही तो नहीं, जानें 4 जरूरी बातें

Onlymyhealth Dabur Vedic Tea

कान शरीर के कुछ सबसे जटिल और महत्वपूर्ण अंगों में से एक है। कुछ समस्याओं के कारण कई बार कान में दर्द की शिकायत हो जाती है। कान में होने वाला दर्द असहनीय होता है और ये दिमाग की नसों को भी प्रभावित कर सकता है, जिससे कान दर्द के साथ-साथ सिर दर्द की समस्या भी हो सकती है। कान में होने वाले ज्यादातर दर्द का कारण आपकी खुद की गलतियां होती हैं। आइए आपको बताते हैं आपकी कौन सी गलतियां कान दर्द का कारण बन सकती हैं।

कान की बहुत ज्यादा सफाई करना

कान में थोड़ा सा भी वैक्स होने पर आप इसे तुरंत निकाल देते हैं और कोशिश करते हैं कि आपके कान हमेशा साफ रहें, फिर भी आपके कान में अक्सर दर्द की शिकायत रहती है? तो इसका कारण कान की जरूरत से ज्यादा सफाई भी हो सकता है। दरअसल कान में बनने वाला वैक्स हमारे कानों की सुरक्षा के लिए ही बनता है। कान में बनने वाला ये वैक्स कान के लिए वाटर प्रूफ शील्ड जैसा काम करता है। ज्यादा सफाई से कान से ये सुरक्षा की पर्त हट जाती है जिससे पानी और अन्य संक्रमणकारी बैक्टीरिया कान में पहुंच जाते हैं। इसलिए कान की सफाई करें मगर ऐसा बहुत जल्दी-जल्दी न करें और न ही बहुत गहराई तक की सफाई करें।

इसे भी पढ़ें:- कान बहने की समस्या हो सकती है खतरनाक, जानें कारण और इलाज

कान में संक्रमण के कारण

कान में संक्रमण की समस्‍या भी हो सकती है। कान में आसानी से तरल पदार्थ प्रवेश कर सकता है, इसके कारण यह कान को संक्रमित कर देता है। कानों में संक्रमण के कारण खसरा, मम्‍स आदि बीमारियों के कारण भी सुनने की क्षमता प्रभावित होती है। इसलिए जब भी कान में पानी या दूसरा तरल पदार्थ चला जाये तब कानों को अच्‍छे से साफ जरूर कर लें।

चोट लगने के कारण

अगर कान में किसी तरह की चोट लग गई है तो इसके कारण भी सुनने की क्षमता कम हो जाती है। जानलेवा घटना जैसे विस्फोट या वाहन चलाते समय कोई दुर्घटना घटित होने से कान में अचानक तेज दर्द हो तो हो सकता है कि कान के पर्दे में छेद हो गया हो। अगर दुर्घटना के समय तेज दर्द हो और फिर सुनाई पड़ना बंद हो जाए तो समझिए की कान के मध्य भाग को नुकसान पहुंचा है।

इसे भी पढ़ें:- इस तरह ईयरफोन लगाकर सुनते हैं गानें, तो बहरेपन के लिए रहें तैयार!

ईयरफोन का ज्यादा इस्तेमाल

ईयरफोन का अधिक प्रयोग करने से भी बहरेपन की समस्‍या हो रही है। वर्तमान में युवाओं में ईयरफोन के प्रयोग का चलन अधिक बढ़ा है। तेज ध्वनि ईयर ड्रम को क्षति पहुंचा कर उसे पतला कर देती है। ईयरफोन से निकलने वाली तेज ध्वनि के कारण, शुरू में कानों की रोम कोशिकाएं अस्थायी रूप से क्षतिग्रस्त होती हैं। या एक कान में सुनाई देना बंद हो जाता है। लेकिन इस‍का अधिक प्रयोग करने से यह बहरेपन का कारण भी बन सकता है।

कान की सफाई करते समय ध्यान रखें ये बातें

  • कानों में तेल न डालें क्‍योंकि इससे संक्रमण हो सकता है।
  • कान की सफाई के लिए कम मोटाई की पतली चिमटी का इस्तेमाल करें मगर ध्यान दें कि इसे कान के बहुत अंदर न डालें और इसके दोनों सिरों पर रूई जरूर लगा लें अन्यथा ये कान को क्षतिग्रस्त कर सकता है।
  • ईयर बड से भी सफाई न करें, यह वैक्स को और अंदर की तरफ धकेलता है।
  • सड़क पर चलने वाले, स्टेशन या बस अड्डे पर बैठे कान साफ करवाने वालों से सफाई बिलकुल न करायें, यह संक्रमण का कारण बन सकता है।

ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप

Read More Articles On Ear Problems in Hindi

Disclaimer