क्यों कपड़े का मास्क Omicron के खिलाफ है बेकार? वीडियो देखें और जानें मास्क पहनने का सही तरीका

विविधBy Onlymyhealth editorial teamFeb 04, 2022

कोविड-19 का नया वैरिएंट ओमीक्रोन (Omicron) दुनिया भर समेत भारत में भी तेजी से फैल रहा है। पर ओमीक्रोन की स्थिति भारत में इसलिए भी खराब होने लगी क्योंकि लोगों ने इस वैरिएंट को गंभीरता से नहीं लिया है और सोशल डिस्टेंसिंग, हैंड सैनिटाइजेशन और सबसे जरूरी मास्क पहनने में लापरवाही करने लगे। इस लापरवाही का नतीजा ये हुआ कि भारत में ओमीक्रोन वैरिएंट समेत कोरोना वायरस के केस तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। कोरोना वायरस के आज हर दिन लाखों में केस आ रहे हैं और फिर भी लोग गलत प्रकार के मास्क पहनने की आदत नहीं छोड़ रहे हैं। ज्यादातर लोग कपड़े का मास्क पहनते हैं और वो भी गलत तरीके से पहनते हैं। इससे उन्हें मास्क पहनने का फायदा नहीं मिल पाता है। 

तो, आपको सबसे पहले तो ये जानना चाहिए कि कोरोना से बचाव में कपड़े का मास्क बेमतलब है। साथ ही कई ऐसे शोध भी आए हैं जो कि बताते हैं कि मास्क पहनना किसी फैशन एसेसरीज से कम नहीं है। दरअसल,  अगर आप मास्क पहनते हैं और कोरोना के इंफेक्टेड आदमी के पास खड़े रहते हैं तो, आप 20 मिनट में इंफेक्टेड हो सकते हैं। पर वहीं, आपने ने सर्जिकल मास्क पहना तो ये आपको 30 मिनट में इंफेक्डेट हो सकते हैं। इसके अलावा भी शोध इस बारे में बहुत कुछ कहते हैं। तो, प्रश्न ये है कि कोरोना से बचने के लिए कौन सा मास्क पहनना है जरूरी? सर्जिकल या फिर एन-95।  विस्तार से जानने के लिए देखें ये वीडियो।  

Watch More Health Videos in Hindi

Disclaimer