हाई मेटाबॉलिज्म वाले व्‍यक्तियों के लिए वजन बढ़ाने वाले सप्लीमेंट

मेटाबॉलिज्‍म अच्‍छा होने पर शरीर में अतिरिक्‍त फैट जमा नहीं होता और ऐसे में वजन बढ़ाना एक बड़ी चुनौती की तरह है।

Nachiketa Sharma
Written by: Nachiketa SharmaUpdated at: Jan 18, 2014 12:21 IST
हाई मेटाबॉलिज्म वाले व्‍यक्तियों के लिए वजन बढ़ाने वाले सप्लीमेंट

Onlymyhealth Dabur Vedic Tea

उच्‍च मेटाबॉलिज्‍म वाले व्‍यक्तियों को वजन बढ़ाना एक चुनौती तरह होता है। क्‍योंकि ऐसे लोगों को वजन बढ़ाने के लिए कम कैलोरी की खपत करनी होती है, यानी आपने दिनभर में कैलोरी की जितनी मात्रा ली है उससे कम कैलोरी आपको खर्च करना होता है।

Weight Gain Supplementsमेटाबॉलिज्म उस प्रक्रिया को कहते हैं, जिसमें खाना पचने के बाद उस रूप में बदलता है, जो शरीर की कोशिकायें और ऊतक इस्तेमाल करते हैं। मेटाबॉलिज्म के दौरान खाना एनर्जी, एंजाइम्स और फैट में बदलता है। मेटाबॉलिज्‍म अच्‍छा होने पर शरीर में फैट जमा नहीं होता और ऐसे में वजन बढ़ाने में परेशानी होती है। यदि आपका वजन अधिक है तो हमारे द्वारा बताये गये ये नुस्‍खे आपके लिए कारगर साबित हो सकते हैं।

 

वजन बढ़ाने वाले सप्‍लीमेंट

उच्‍च मेटाबॉलिज्‍म वाले लोगों में खाना आसानी से पच जाता है और शरीर पर अतिरिक्‍त फैट नहीं जमा होता है। इसलिए ऐसे लोगों को वजन बढ़ाने के लिए अतिरिक्‍त प्रोटीन वाले सप्‍लीमेंट की आवश्‍यकता पड़ती है। वजन बढ़ाने वाले सप्‍लीमेंट आसानी से मेडिकल स्‍टोर पर उपलब्‍ध हैं। इन सप्‍लीमेंट को आप अपने ब्रेकफास्‍ट, लंच और डिनर के साथ भी ले सकते हैं। इसके अलावा यदि आप जिम जा रहे हैं तो इन सप्‍लीमेंट का सेवन जिम करने से पहले करें।

कैलोरी की मात्रा बढ़ायें

तेज मेटाबॉलिज्म के साथ वजन बढ़ाने का सबसे पहला कदम यह है कि आप इस बात का ध्यान रखें कि आप पूरे दिन में कितनी कैलोरी लेते हैं। इससे आपके लिए इस बात का अंदाजा लगाना आसान हो जाएगा कि आपको वास्तव में कितनी कैलोरी की जरूरत है। यदि आप सामान्‍य लोगों की तरह ही कैलोरी ले रहे हैं तो आपको अपनी कैलोरी बढ़ानी चाहिए। अपने रोजाना के भोजन में 500 कैलोरी और जोड़ दें। अगर आप कसरत करते हैं तो उसमें खर्च होने वाली कैलोरी का हिसाब भी जरूर रखें और अपने भोजन में उस हिसाब से बदलाव करें।

आहार पर ध्‍यान दें

सामान्य रूप से आप दिन में तीन बड़े आहार लें और साथ ही इन आहारों के बीच में दो से तीन छोटे-छोटे अल्पा़हार जोड़ दें। दिन की शुरूआत हेल्‍दी नाश्‍ते से करें, और उसके बाद हर दो से तीन घंटे में अलग-अलग तरह का आहार लें। इसके अलावा आप सप्‍लीमेंट भी अपने आहार के साथ लें।

अधिक प्रोटीनयुक्त आहार लें

अगर आपका मेटाबॉलिज्म तेज है तो आपके लिए प्रोटीन शेक और प्रोटीनयुक्त भोजन वजन बढ़ाने में मदद कर सकते हैं। ऐसे में प्रोटीनयुक्त फिश, अंडा, अंकुरित चने, मोठ, चिकन, चावल, दूध या दूध बनी चीजें, सोया मिल्क या पाउडर के साथ-साथ मछली, फलियां, मेवा, बींस, इत्यादि का सेवन सप्ताह में दो से तीन बार जरूर करें। यह वजन बढ़ाने में मदद करेंगे।

फैटी डायट लें

अच्छे मेटाबॉलिज्‍म के लोगों को अधिक फैटी डायट खाना चाहिए। इसलिए यह जरूरी है कि आप तैलीय और पौष्टिक भोजन का सेवन करें, इसके लिए आप पनीर, मक्खन, घी, तेल का सेवन कर सकते हैं। आप चाहें तो अपने सूप में घी, मक्खन इत्यादि मिला सकते हैं। इसके अलावा दूध के साथ घी मिलाकर आप उसका सेवन कर सकते हैं। फास्‍ट फूड का भी सहारा ले सकते हैं।

वेट ट्रेनिंग एक्सरसाइज भी करें

वजन बढ़ाने के लिए सप्‍लीमेंट के साथ वेट ट्रेनिंग एक्सरसाइज भी बहुत जरूरी है। इसे आप सप्‍ताह में 4 से 5 दिन अवश्‍य करें। वेट ट्रेनिंग एक्‍सरसाइज करने से पहले इसके बारे में ट्रेनर से सही जानकारी प्राप्‍त कर लीजिए। इस दौराना एरोबिक और कार्डियो व्यायाम न करें क्योंकि इससे अतिरिक्त कैलोरी खर्च हो जाएगी।

यदि आपका मेटाबॉलिज्‍म तेज है और आप वजन बढ़ाना चाहते हैं तो पेय पदार्थों का सेवन कम करें। कैफीन का सेवन बिलकुल न करें, क्योंकि इन पेय पदार्थों का सेवन करने से आपका पेट भरा-भरा सा महसूस होगा। इसके अलावा इन सप्‍लीमेंट्स को लेने से पूर्व चिकित्‍सक से सलाह अवश्‍य कर लीजिए।

 

 

Read More Article On Weight Gain Tips in Hindi

Disclaimer