बालों पर एलोवेरा में मिलाकर लगाएं ये 3 चीजें, शाइनी और सॉफ्ट बनेंगे बाल

How to make hair soft and shiny: बालों को शाइनी और सॉफ्ट बनाने के लिए आप एलोवेरा के साथ अलसी के बीजों के अलावा सिरका और शहद इस्तेमाल कर सकते हैं।

Akanksha Tiwari
Written by: Akanksha TiwariUpdated at: Nov 28, 2023 18:31 IST
बालों पर एलोवेरा में मिलाकर लगाएं ये 3 चीजें, शाइनी और सॉफ्ट बनेंगे बाल

Onlymyhealth Dabur Vedic Tea

एलोवेरा का पौधा आज के समय में लगभग हर घर लगा मिल जाता है, यूं तो एलोवेरा के अनेक फायदे हैं लेकिन बाल और स्किन के लिए ये किसी टॉनिक से कम नहीं है। बालों के झड़ने की समस्या से लेकर बालों को शाइनी बनाने तक के लिए एलोवेरा का इस्तेमाल किया जा सकता है। बाजार में आपको कई ऐसे केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स मिल जाएंगे, जिनके इस्तेमाल से बाल कुछ समय के लिए तो शाइनी और सॉफ्ट दिखते हैं लेकिन बाद में केमिकल के कारण बाल खराब और बेजान नजर आने लगते हैं। वहीं अगर आप एलोवेरा का इस्तेमाल करेंगे तो इससे बाल नेचुरली शाइनी और सॉफ्ट हो सकते हैं। इस लेख में हम आपको बालों को शाइनी और सॉफ्ट (How to make hair glossy naturally) बनाने के लिए एलोवेरा के साथ शहद, अलसी और सिरका का इस्तेमाल बताने वाले हैं।

बालों को शाइनी बनाने के लिए एलोवेरा - Aloe Vera Use To Make Hair Shiny In Hindi

1- एलोवेरा-अलसी - Aloe Vera And Flaxseed Hair Mask

अलसी के साथ एलोवेरा (Aloe vera) को मिलाकर हेयर मास्क लगाने से बाल नेचुरली शाइनी और सॉफ्ट हो सकते हैं। आइए जानते हैं एलोवेरा और अलसी का इस्तेमाल बालों के लिए कैसे करते हैं? इस हेयर मास्क को बनाने के लिए आपको 3 चम्मच अलसी के बीजों को रातभर के लिए भिगोकर सुबह इसको पीसकर पेस्ट तैयार करना होगा। अलसी के पेस्ट के साथ बराबर मात्रा में एलोवेरा जेल मिलाकर हेयर मास्क तैयार करें और इसे स्कैल्प और बालों पर 30 से 40 मिनट के लिए लगाएं। समय पूरा होने पर हेयर मास्क को माइल्ड शैंपू से साफ करें। एलोवेरा के साथ अलसी के इस्तेमाल से बाल शाइनी नजर आ सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: चेहरे पर एलोवेरा, हल्दी और बेसन पैक लगाने से दूर होती हैं ये 5 समस्याएं, जानें इस्तेमाल करने का तरीका

2- एलोवेरा-शहद - Aloe Vera And Honey Hair Mask

aloe vera

एलोवेरा के साथ शहद मिलाकर हेयर मास्क लगाने से बाल सॉफ्ट होते हैं। शहद (Honey) में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट गुण बालों को डैमेज होने से बचाने में मदद करते हैं। इस हेयर मास्क को बनाने के लिए आपको 4 चम्मच एलोवेरा जेल के साथ 1 चम्मच शहद मिलाकर हेयर मास्क तैयार करना होगा। इस हेयर मास्क को 30 से 40 मिनट के लिए बालों पर लगाएं। एलोवेरा-शहद के हेयर मास्क से बाल मुलायम और शाइनी नजर आएंगे। आप इस हेयर मास्क में 1 चम्मच जैतून का तेल भी मिला  सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें: डैंड्रफ से छुटकारा दिलाएगा एलोवेरा और दही का मिश्रण, जानें प्रयोग का तरीका

3- एलोवेरा-सिरका - Aloe Vera And Vinegar Hair Mask

सर्दियों में बालों में अक्सर रूसी यानी डैंड्रफ की समस्या हो जाती है, ऐसे में एलोवेरा और सिरके से बना हेयर मास्क फायदा कर सकता है। 4 चम्मच एलोवेरा जेल के साथ 1 चम्मच सिरका मिलाकर हेयर मास्क तैयार करें और इसे स्कैल्प पर मसाज करते हुए लगाएं। 30 से 40 मिनट के बाद माइल्ड शैंपू से बालों को साफ करें। सिरके के इस्तेमाल (Aloe vera and vinegar hair mask benefits) से बालों में नेचुरल शाइन आएगी और बाल मुलायम होंगे।

All Images Credit- Freepik

Disclaimer