सफेद बालों को काला करने के लिए रामबाण इलाज है आलू का छिलका, जानें हेयर पैक बनाने की विधि

क्या आप भी सफेद बालों के कारण हमेशा तनाव में रहते हैं तो परेशान न हों। आज हम आपको बताने जा रहे हैं आलू के छिलके के बनने वाले हेयर पैक के बारे में, जो आपके सफेद बालों को काला करने में मदद कर सकता है।

Pallavi Kumari
Written by: Pallavi KumariUpdated at: Nov 07, 2019 17:03 IST
सफेद बालों को काला करने के लिए रामबाण इलाज है आलू का छिलका, जानें हेयर पैक बनाने की विधि

Onlymyhealth Dabur Vedic Tea

आज के इस खराब लाइफस्टाइल के बीच हमारे बालों का स्वास्थ्य लगातार खराब हो रहा है। आज छोटे उम्र के बच्चों के भी बाल सफेद हो रहे हैं। इसके कई कारण हैं। चाहे वो आजकल का खराब लाइफस्टाइल हो आपके फैमिली के जीन्स। पर सफेद बाल किसी को पसंद नहीं आते हैं। अगर ये उम्र से पहले हो जाए तो और भी खराब लगते हैं। सफेद बालों को लेकर लोग अब कई सारे सीरम और दवाइयों को भी सेवन कर रहे हैं। इसके इस्तेमाल से जहां बाल काले हो जाते हैं, तो वहीं इसके कारण आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कई और परेशानियां भी हो सकती हैं। ऐसे में ज्यादा बेहतर ये होगा कि आप सफेद बालों को काला करने के लिए नेचुरल तरीकों का इस्तेमाल करें। इसके लिए हम कई घरेलु नुस्खों को भी अपना सकते हैं, जैसे आंवले के पानी से बाल धोना, काली तिल का तेल लगाना और मुलतानी मिट्टी का इस्तेमाल इत्यादि। इसी तरह आइए हम आपको बताते हैं आलू के छिलके से बालों को काला करने का घरेलु नुस्खा।

Inside_black hair home remedy

सफेद बालों के लिए आलू का छिलका कैसे है फायदेमंद-     

आयुर्वेद में कई औषधि आलू के छिलकों के इस्तेमाल से बनाया जाता है। दरअसल आलू के छिलके में मौजूद स्टार्च बालों की रक्षा करता है। इसके साथ ही आलू के स्टार्च बालों के पोर्स और स्केल्प के लिए काफी फायदेमंद होता है।इन आलू के छिलकों में विटामिन-ए, विटामिन-बी और विटामिन-सी होता है, जिससे यह स्‍कैल्‍प पर जमे तेल को हटाकर इसे साफ किया जा सकता है।आलू के छिलके से आप हेयर मास्क बना सकते हैं। ये हेयर मास्क आपके स्केल्प से डैंड्रफ को कम करने में मदद कर सकता है। साथ ही ये हमारे बालों के पोर्स को भी खोलने सहायक होते हैं, जिससे नए बालों को घगने में आसानी होती है। वहीं आलू में आयरन, जिंक, पोटेशियम और कैल्शियम जैसे कई मिनरल्स पाये जाते हैं, जिससे बालों को गिरना कम हो जाता है। आलू में मौजूद स्टार्च एक नेचुरल कलर का भी काम करता है। इसके इस्तेमाल से ना केवल बालों को सफेद होना कम हो जाता बल्कि बाल और सिल्की और खूबसूरत हो जाते हैं।

इसे भी पढ़ें : रूसी, खुजली और सफेद बालों को जड़ से दूर करती है काली मिर्च, जानें 3 सिंपल हेयर केयर हैक्‍स

हेयरपैक बनाने के लिए सामग्री

आलू का छिलका

लैवेंडर ऑयल

काली तिल या उसका तेल

लौंग

कपूर

हेयरपैक बनाने का तरीका

  • 3-4 आलू लें और उसके छिलके को उतार लें।
  • फिर इन छिलकों को ठंडे पानी से धो लें।
  • अब एक पैल लें और गर्म पानी डालकर इन आलू के छिलकों को उबालें और 5 से 10 मिनट तक धीमी आंच पर इसे ऐसे ही छोड़ दें।
  • फिर जब पानी गाढ़ा नजर आने लगे तो गैस बंद कर दें।
  • ठंडा हो जाने पर इस पानी को एक जार में भर लें।
  • अब इसमें लैवेंडर ऑयल, काली तिल या उसका तेल, लौंग और कपूर को इसमें पिस कर मिला दें।
  • ज्यादा लंबे समय तक इसे रखने के लिए कुछ-कुछ दिनों बाद धूप दिखाते रहें।

इसे भी पढ़ें : बालों की खोई हुए चमक वापस पानी है, तो ट्राई करें केले से बनेे ये 5 होममेड हेयरमास्‍क

इस्तेमाल-

इस मिश्रण को बालों को धो कर गीले बालों में लगाएं। इस पहले दोनों हाथों में लगाकर स्केल्प पर धीरे-धीरे लगाएं और 5 मिनट मसाज करें। फिर ऐसे ही 1 घंटे के लिए छोड़ दें। फिर बालों को दोबारा धो लें। इस तरह कुछ महीनों तक इस नुस्खे को करने से आपके बाल काले, सिल्की और खूबसूरत हो जाएंगे।

Read more articles on Hair-Care in Hindi

Disclaimer