Expert

क्या नवजात शिशु के शरीर पर उबटन लगाकर बाल हटाना सही है? एक्सपर्ट से जानें

नवजात शिशु के शरीर पर मुलायम बाल होते हैं, जिन्हें हटाने के लिए लोग उबटन का प्रयोग करते हैं। आइए जानते हैं ऐसा करना सही है या नहीं?

Akanksha Tiwari
Written by: Akanksha TiwariUpdated at: Nov 20, 2023 19:52 IST
क्या नवजात शिशु के शरीर पर उबटन लगाकर बाल हटाना सही है? एक्सपर्ट से जानें

Onlymyhealth Dabur Vedic Tea

किसी भी घर में जब नन्हे मेहमान की एंट्री होती है तो सभी लोग उसकी देखभाल में लग जाते हैं। घर के बड़े बुजुर्ग अपने तजुर्बे शेयर करते हैं और बच्चे के पालन-पोषण के लिए कई जरूरी बातें भी बताते हैं। लेकिन कई बार जो चीजें पुराने समय से चली आ रही हों वो सही ही हों ये जरूरी नहीं होता है। ऐसे में नवजात शिशु पर कोई भी पुराना नुस्खा आजमाने से पहले आपको डॉक्टर से परामर्श जरूर लेना चाहिए। कई जगहों पर लोग बच्चे के शरीर से बाल हटाने के लिए घर में बने उबटन का प्रयोग करते हैं। बच्चों की डॉक्टर माधवी भारद्वाज ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो में नवजात शिशु के शरीर पर उबटन लगाकर बाल हटाना सही है या नहीं ये बताया है।

क्या नवजात शिशु के शरीर पर उबटन लगाकर बाल हटाना सही है? - Is It Safe To Remove Hair By Applying Ubtan On Newborn In Hindi

इसे भी पढ़ें: मसाज करते समय नवजात के निप्पल से आप भी निकालते हैं दूध? एक्सपर्ट से जानें इसके नुकसान

डॉक्टर माधवी भारद्वाज बता रही हैं कि कई लोग बच्चों के शरीर पर होने वाले मुलायम बालों को हटाने के लिए आटे की लोई या उबटन का इस्तेमाल करते हैं। डॉक्टर ने आगे बताया कि नवजात शिशुओं के शरीर पर होने वाले मुलायम बालों को लैनुगो हेयर (lanugo hair) कहते हैं, ये सभी बच्चों के होते हैं लेकिन उन बच्चों के ज्यादा होते हैं जो समय से पहले पैदा होते हैं, ये बाल बच्चों के शरीर पर होना एक नॉर्मल यानी आम बात है, इन बालों की मदद से बच्चों के शरीर में होने वाली हीट यानी गर्मी कंजर्व करने में मदद करते हैं और जब बच्चा यूट्रस में होता है तो यह बाल बच्चों की ग्रोथ के लिए भी सहायक होते हैं। 

newborn care

इसे भी पढ़ें: ठीक से नहीं सो पा रहा बच्चा? तो जिम्मेदार हो सकते हैं ये 5 कारण, एक्सपर्ट से जानें बच्चों को सुलाने का तरीका

डॉक्टर माधवी भारद्वाज ने बताया कि नवजात शिशु जैसे-जैसे बड़ा होता है तो 2 से 3 हफ्ते या 1 से 2 महीने के बाद ये छोटे-छोटे बाल अपने आप खत्म होने लगते हैं। डॉक्टर ने सलाह देते हुए कहा कि बच्चे के भविष्य के बारे में सोचकर कि वह बड़ा होकर कैसा दिखेगा या बेटी बड़ी होकर कैसी लगेगी, लोग बचपन में ही बच्चे के लोई और उबटन करने लग जाते हैं और इस बात की बिल्कुल परवाह नहीं करते कि लोई या उबटन से बच्चे को कितनी तकलीफ हो रही होगी। डॉक्टर ने कहा कि अगर बच्चा कुछ बोलकर बता नहीं पाता है तो इसका ये मतलब बिल्कुल नहीं है कि उसे दर्द महसूस नहीं होता है। 

डॉक्टर से लोगों को जागरुक करते हुए बताया कि जो लोग ये सोचते हैं कि बचपन में लोई या उबटन करने के बाद बड़े होकर बच्चे के शरीर पर बाल नहीं दिखेंगे तो ये सही नहीं है। डॉक्टर ने कहा कि लैनुगो हेयर (lanugo hair) और एडल्ट पैटर्न हेयर डिस्ट्रीब्यूशन का आपस में कोई लेना-देना नहीं होता है। ऐसे में जब भी आप बच्चे पर कोई घरेलू नुस्खा आजमाएं तो पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें।

All Image Credit- freepik


 
 
 
View this post on Instagram

A post shared by Dr Madhavi Bharadwaj (@bacchon_ki_doctor)

Disclaimer