डैंड्रफ से हैं परेशान, घर पर बने कुछ पेस्ट दें सकते हैं आपको रूसी से आज़ादी

बालों की विभिन्न समस्याओं में से रूसी सबसे ज्यादा आम है। खुजली और बालों का गिरना इसके प्रमुख लक्षणों में से हैं। जानें इससे कैसे छुटकारा पा सकते हैं..

सम्‍पादकीय विभाग
Written by: सम्‍पादकीय विभागUpdated at: Sep 25, 2020 18:09 IST
डैंड्रफ से हैं परेशान, घर पर बने कुछ पेस्ट दें सकते हैं आपको रूसी से आज़ादी

Onlymyhealth Dabur Vedic Tea

लड़का हो या लड़की डैंड्रफ की समस्या दोनों के लिए आम है। इस समस्या के कारण न जाने कितनी बार हमें पब्लिक प्लेस में भी शर्मिंदगी उठानी पड़ती है। रूसी के मुख्य लक्षणों में बाल झड़ना और खुजली है। यह समस्या सिर में मौजूद मृत कोशिकाओं से पैदा होती है। विशेषज्ञों के मुताबिक, यह समस्या उन लोगों को सबसे ज्यादा रहती है जो अपना सिर सही ढंग से साफ नहीं करते। इसके अलावा तेल की कमी, तनाव, हार्मोन समस्याएं, खानपान में पोषक तत्वों की कमी और पानी बदलने से भी यह समस्या हो सकती है। इस समस्या से निजात पाने के लिए, इस लेख के माध्यम से हम आपको कुछ घरेलू टिप्स देंगे। पढ़ते हैं आगे..

dandruff problem

चुकंदर का पेस्ट

चुकंदर आमतौर पर सलाद के रूप में खाया जाता है। पर क्या आप जानते हैं कि चुकंदर का पेस्ट बालों के लिए भी बहुत कारगर साबित हो सकता है। इसे लगाने से रूसी जैसी गंभीर समस्या भी दूर हो सकती है। बालों में चुकंदर को पीसकर कम से कम 20 मिनट तक लगे रहने दे। जब ये पेस्ट बालों में सूख जाए तो बालों को अच्छी तरह से धौ लें। बता दें कि यह पेस्ट बालों को न केवल मजबूती देता है बल्कि उनकी चमक भी बनाए रखता है। अगर आप इसका बेहतर रिजल्ट पाना चाहते हैं तो आप इस पेस्ट में हिना का भी प्रयोग कर सकते हैं।

तिल और कपूर का पेस्ट

कपूर का प्रयोग आमतौर पर पूजा की सामग्री के रूप में किया जाता है। लेकिन इसका एक और उपयोग है अगर आप दिल में थोड़ा सा कपूर मिलाकर सिर पर लगाएंगे तो यह सिर को ठंडक देगा। हफ्ते में एक बार इस उपाय को करने से रूसी से होने वाली खुजली से राहत मिल जाती है।

इसे भी पढ़ें: बालों का झड़ना रोककर घने और मजबूत बनाएगा ये होममेड pH बैलेंसिंग शैंपू, कंडीशनर की भी नहीं पड़ेगी जरूरत

ग्रीन टी से बना पेस्ट

फिट रहने के लिए ग्रीन टी बहुत कारगर है वही आज हम आपको इसका एक और उपयोग बताएंगे। बालों को अच्छी तरह शैंपू करने के बाद इस पर ग्रीन टी के बैग को रखें। अगर हफ्ते में तीन से चार टी बैग से बालों की अच्छी तरह मसाज की जाए तो बालों को बहुत लाभ मिलता है।

नीम और दही का पेस्ट

नीम खाने से खून साफ होता है। लेकिन अग नीम के पत्तों का पेस्ट बनाकर दही में मिलाएं और इसे सिर पर लगाएं इससे बालों का गिरना कम होता है और बाल जल्दी सफेद भी नहीं होते साथ ही बालों की बढ़त भी अच्छी होती है।

इसे भी पढ़ें- बालों को खराब कर सकती है आपकी ये एक गंदी आदत, जानें क्या है ये और क्यों है बालों के लिए नुकसानदेह

प्यास की रस-

खाने में प्याज का इस्तेमाल करने से स्वाद दोगुना हो जाता है। वहीं अगर प्याज को पीसकर उसका रस निकालकर सिर पर लगाया जाए और मसाज की जाए तो इससे रुचि को भी फायदा मिलता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए प्याज के रस को एक कटोरी में निकालें और अपनी उंगलियों की मदद से बालों की जड़ों पर मलें। इस तरह से मलें कि हर बार कवर हो जाए और फिर सूखने के बाद अच्छी तरह शैंपू करें। आपको आराम मिलेगा।

Read More Articles On hair care in hindi

Disclaimer