Expert

हमेशा फिट और हेल्दी रहना चाहते हैं, तो फॉलो करें ट्रेडिशनल डांस और एक्सरसाइज रूटीन

सर्दी के मौसम में आलस के कारण कई लोगों का सुबह वर्कआउट करने का मन नहीं करता है। ऐसे में आप ट्रेडिशनल डांस की मदद से फिटनेस बरकरार रख सकते हैं।

Akanksha Tiwari
Written by: Akanksha TiwariUpdated at: Nov 21, 2023 13:00 IST
हमेशा फिट और हेल्दी रहना चाहते हैं, तो फॉलो करें ट्रेडिशनल डांस और एक्सरसाइज रूटीन

Onlymyhealth Dabur Vedic Tea

सर्दी के मौसम में लोगों का कंबल और रजाई से निकलने का मन नहीं करता है, ऐसे में फिटनेस रूटीन बिल्कुल बिगड़ जाता है। दरअसल, बिजी लाइफस्टाइल के साथ घर और ऑफिस को मैनेज करते हुए लोग सुबह ही वर्कआउट के लिए समय निकाल पाते हैं और ठंड में वो मुश्किल हो जाता है। सर्दियों की आलस से भरी सुबह में अगर आपका वर्कआउट करने का मन नहीं करता है तो आप भारतीय ट्रेडिशनल डांस की मदद से भी अपना फिटनेस रूटीन फॉलो कर सकते हैं। आप डांस क्लास ज्वाइन कर सकते हैं, जिससे आप एक नया डांस फॉर्म भी सीखेंगे और खुद को मस्ती के साथ फिट भी रख सकेंगे। इस लेख में लखनऊ के भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय की मोनालिसा रॉय से जानेंगे फिटनेस के लिए ट्रेडिशनल डांस कैसे मदद करता है।

ट्रेडिशनल डांस जो आपके खुश और स्वस्थ रखने में मदद कर सकते हैं - Traditional Dances That Can Help Keep You Happy And Healthy In Hindi

भरतनाट्यम - Bharatanatyam

दक्षिण भारत की लोकप्रिय नृत्य कला भरतनाट्यम (Bharatanatyam) एक प्राचीन नृत्य कला है। भरतनाट्यम करने से न सिर्फ आपको शारीरिक लाभ होगा बल्कि आपको मानसिक लाभ भी मिलेगा। भरतनाट्यम करते हुए लंबे डांस सीक्वेंस को याद करना होता है, जिससे आपकी मेमोरी पावर भी मजबूत होगी। भरतनाट्यम करने से आपके शरीर में ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होगा और हड्डियां भी मजबूत होंगी।

इसे भी पढ़ें: Jacqueline Fernandez पोल डांस करके खुद को रखती हैं फिट और हेल्दी, जानें इस डांस के फायदे

dance

कथक - Kathak

कथक करने से आपके शरीर का निचला हिस्सा काफी मजबूत होता है, इसके साथ ही कथक में हाथ और आंखों के हाव-भाव भी काफी होते हैं, जिससे आपके हाथ की मांसपेशियों की अच्छी एक्सरसाइज हो सकती है। कथक करने से आप दिनभर एक्टिव महसूस करें। हालांकि शुरुआत के कुछ दिन आपको कथक सीखते हुए शरीर में दर्द की शिकायत भी रह सकती है।

ओडिसी - Odissi 

फिटनेस गोल को पूरा करने के लिए आप सर्दियों में ओडिसी डांस भी सीख सकते हैं। इस डांस को सीखने से आपके शरीर की मांसपेशियां मजबूत होंगी और शरीर में लचीलापन आएगा। ओडिसी डांस आपको शारीरिक और मानसिक दोनों लाभ पहुंचाएगा। 

इसे भी पढ़ें: जीवन में बहुत तनाव है तो खुद के लिए निकालें थोड़ा समय, जानें स्ट्रेस कम करने के कुछ बेहद आसान तरीके

एक्सरसाइज रूटीन - Exercise Routine

  • अगर आप सर्दियों में फिट रहने के लिए ट्रेडिशनल डांस का सहारा ले रहे हैं तो इसके साथ लाइट एक्सरसाइज रूटीन भी फॉलो कर सकते हैं।
  • वार्मआप एक्सरसाइज कर सकते हैं, इससे आपके शरीर की मांसपेशियां खुलेंगी।
  • लंज एक्सरसाइज की प्रैक्टिस करें इससे आपका शरीर फ्लैक्सिबल होगा।
  • लंज एक्सरसाइज (Lunges Exercise) से आपकी बॉडी का निचला हिस्सा मजबूत होगा।
  • आप पुशअप्स कर सकते हैं, हालांकि जब आप पहली बार पुशअप्स करेंगे को कठिन लगेगा लेकिन 2 से 3 दिन करने के आप आप आराम से कर सकेंगे।
  • पुशअप्स करने से शरीर का वजन कंट्रोल हो सकता है और मांसपेशियां मजबूत बनती हैं।
  • फिट रहने के लिए रोजाना घर पर 5 से 10 पुशअप्स जरूर करने चाहिए।  
  • स्क्वाट्स एक्सरसाइज करें इससे पेट, पैर और हिप्स की चर्बी कम हो सकती है।
  • स्क्वाट्स करने से पाचन क्रिया भी बेहतर होती है।
Disclaimer