Tips For New Bride: नई-नई शादी हुई है तो जरूर अपनाएं ये 4 टिप्स, मैरिड लाइफ बन जाएगी बेहतरीन

Tips For New Bride: नई-नई शादी में मैरिड कपल को चाहिए कि एक-दूसरे से ओवर एक्सपेक्टेशन न करें, एक-दूसरे की पूरी बातें सुनें।

Meera Tagore
Written by: Meera TagoreUpdated at: Nov 27, 2023 18:15 IST
Tips For New Bride: नई-नई शादी हुई है तो जरूर अपनाएं ये 4 टिप्स, मैरिड लाइफ बन जाएगी बेहतरीन

Onlymyhealth Dabur Vedic Tea

Tips For New Bride To Get Healthy Married Life In Hindi: शादी से पहले हर लड़की के दिमाग में यही सवाल रहता है कि आखिर कैसे घर में शादी होगी? क्या होने वाले पति के साथ वह सुखी जीवन बिता सकेगी? घर-परिवार के लोग उसे समझ सकेंगे या नहीं? ऐसे ही सवाल लड़कों को भी परेशान करते हैं। आमतौर पर हमारे यहां अरेंज मैरिज होती हे। ऐसे में, इस तरह के सवाल और ज्यादा मन को बेचैन रखते हैं। इसलिए, बहुत जरूरी है कि शादी से पहले आप कुछ चीजों पर अमल करें, ताकि भवष्यि में आप सुखी दांपत्य जीवन का आनंद ले सकें। सवाल है, ऐसा कैसे कर सकते हैं? इस संबंध में मौजूद है, कुछ जरूरी टिप्स। इन्हें फॉलो जरूर करें।

ओवर एक्सपेक्टेशन न रखें- Do Not Keep Over Expectations

Do Not Keep Over Expectations

हमारे यहां रिश्तों का मतलब है, एक-दूसरे से बहुत ज्यादा उम्मीदें करना। एक्सपर्ट्स की मानें, तो उम्मीद करना गलत नहीं है। लेकिन, जरूरत से ज्यादा उम्मीद करना दोनों पार्टनर्स के लिए गलत हो सकता है। आपको यह समझना होगा कि नई-नई शादी में दूसरे पार्टनर पर बहुत ज्यादा एक्सपेक्टेशन का बोझ न डाला जाए। एक्सपेटेशन हाई रखने की वजह से अक्सर पार्टनर्स के बीच अनबन हो जाती है, जो शुरुआती दिनों में भले कम नजर आएं, लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता है, वैसे-वैसे अनबतन तनाव में बदल जाती है।

इसे भी पढ़ें: शादी के दिन दिखना है स्लिम ट्रिम, तो वेट लॉस के लिए अभी से अपनाएं ये 7 टिप्स

बातचीत में स्पष्ट रहें- Avoid Mismatch Communication

महिलाओं के साथ एक बहुत बड़ी समस्या यह होती है कि वे अपने मन की बात अपने पार्टनर के साथ शेयर नहीं करतीं। वे चाहती हैं कि उनका पार्टनर बिन कहे ही उनकी बातें समझ जाए। लेकिन, आप इस बात को समझें कि बिना कहे किसी की बात को समझना आसान नहीं है। इसलिए, इस तरह की उम्मीदें करना मैरिड लाइफ को खराब करने जैसा है। नई-नई शादी हुई है, तो शुरुआती दिनों में आप अपने पार्टनर से कम्युनिकेशन करते वक्त स्पष्ट रहें। आपके मन में क्या है, उसे खुलकर बताएं। इस तरह, मैरिड लाइफ की परेशानियां अपने आप कम हो जाएंगी।

इसे भी पढ़ें: शादी से पहले नेचुरल ग्लो पाने के लिए अभी से करें ये एक्सरसाइज, चेहरे पर आएगा निखार

सामने वाले की सुनें- Listen Carefully

Listen Carefully

कई बार ऐसा होता है कि एक पार्टनर, दूसरे पार्टनर पर काफी हावी हो जाती है। एक पार्टनर तो अपने मन की हर बात दूसरे पार्टनर से कर रहा है। लेकिन, दूसर पार्टनर कुछ कह नहीं पा रहा है। आपको ऐसा नहीं बनना है। आपको चाहिए कि अपनी बात कहने के साथ-साथ सामने वाले की सुनें। वह क्या कहना चाह रहा है, वह भी समझें। बातें दो-तरफा हों, तो अक्सर कई संभावित समस्याएं पहले ही टल जाती हैं।

इसे भी पढ़ें: अपने लिए सही जीवनसाथी की तलाश कर रहें हैं, तो जरूर परखें ये 4 बातें

परेशानी को हल जरूर करें- Resolve The Problem

जब आप किसी के साथ चौबीस घंटे रहते हैं, तो किसी न किसी बात पर असहमति हो जाती है। कभी-कभी असहमति आपसी मनमुटाव का कारण बन जाती है। यहां तक कि कई दफा एक छोटी सी बात किसी बड़ी समस्या का रूप ले लेती है। चाहे, आपकी शादी नई हो या पुरानी। दोनों ही स्थिति में जरूरी है कि आप अपनी परेशानी को बिना हल किए न छोड़ें। जो भी बात है, उस पर चर्चा करें, समस्या का समाधान निकालें। इस तरह, कोई भी बात बिगड़ेगी नहीं और नया दांपत्य जीवन सुनहरा बीतेगा।

image credit: freepik

Disclaimer