थायराइड के कारण आंखों में हो सकती हैं ये समस्याएं, डॉक्टर से जानें कारण और बचाव के उपाय

थायराइड के कारण आपकी आंखों की रोशनी प्रभावित हो सकती है इसलिए इन लक्षणों को नजरअंदाज न करें।

Dipti Kumari
Written by: Dipti KumariUpdated at: Feb 17, 2022 15:38 IST
थायराइड के कारण आंखों में हो सकती हैं ये समस्याएं, डॉक्टर से जानें कारण और बचाव के उपाय

Onlymyhealth Dabur Vedic Tea

कई बार थायराइड से ग्रसित होने पर आपकी आंखों में जलन और सूजन जैसी समस्या होने लगती है। कई लोग इसे आम परेशानी समझकर इग्नोर कर देते है लेकिन ये समस्या बढ़ सकती है और आपकी आंखों की रोशनी भी प्रभावित हो सकती है। दरअसल थायराइड में आंखों की समस्या दोनों ही स्थितियों में हो सकती है। आपको यह परेशानी हाइपोथायरायडिज्म और हाइपरथायरायडिज्म में भी हो सकता है। हाइपरथायरायडिज्म में ये समस्या और बढ़ सकती है और आंखे बाहर की ओर निकली हुई दिखाई देती है और मसल्स में सूजन आ सकती है। इसके बारे में विस्तार से जानने के लिए हमने दिल्ली के इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल की नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर Uma Malliah से। 

आंखों में होने वाली समस्या के कारण

थायराइड के कारण अगर आपके आंखों में समस्या हो रही है, तो ऐसा आपकी आंखों के भीतर की मांसपेशियों और ऊतकों में सूजन आने के कारण हो सकता है। इससे आपकी आंखों के सामने वाले हिस्से कार्निया बाहर की ओर आने लगते है और रोशनी भी प्रभावित हो सकती है। इससे आंखों में उभार भी आ सकता है, जिसके कारण आंखों को बंद करने और खोलने में परेशानी आने लगती है। इस स्थिति को एक्सोफथाल्मोस कहते है। इस स्थिति को ग्रेव्स रोग भी कहते है। लक्षण अधिक बढ़ने पर आपकी मस्तिष्क की तंत्रिका तंत्र क्षतिग्रस्त और संकुचित हो सकती है। आंंखों की रोशनी घटने लगती है। साथ ही इससे सिरदर्द और भारीपन महसूस हो सकता है।  

Eye-disease

Image Credit- Mumbai Mirror

लक्षण

थायराइड के कारण होने वाले आंखों की समस्या में कई तरह के लक्षण दिखाई पड़ते है, जिससे आपको परेशानी हो सकती है। 

1. आंखों के ऊपर, नीचे या बगल वाले हिस्से में दर्द

2. सूखापन, खुजली, कॉन्टैक्ट लेंस पहनने में कठिनाई

3. आंखों के आसपास सूजन और कार्निया का बाहर निकलना

4. आंखों में लालिमा और देखने में समस्या 

5. प्रकाश को लेकर संवेदनशीलता और दर्द

6. आंखों की पलकों को खोलने बंद करने में परेशानी

7. सिर दर्द और भारीपन महसूस होना

8. आंखों में पीलेपन आना

Eye-disease

Image Credit- Freepik

आंखों की समस्या को कैसे ठीक करें

थायराइड के कारण होने वाली आंखों की समस्या को बिल्कुल नजरअंदाज न करें। साथ ही अपने थायराइड की समस्या को ठीक करने के लिए सही डाइट और दवाई लें क्योंकि थायराइड की समस्या ठीक होने पर आंखों की परेशानी अपने आप ठीक हो जाती है।साथ ही अपनी आंखों में कई बार लुब्रिकेटिंग आई ड्रॉप डालें ताकि आंखों में सूखापन न आए क्योंकि इससे आंखों में जलन हो सकती है। तेज हवा और रोशनी के संपर्क में आने से बचने की कोशिश करनी चाहिए। साथ ही इस दौरान स्मोकिंग करने से भी परहेज करें। इससे आपको दोहरी दृष्टि की दिक्कत भी आ सकती है। इससे बचने के लिए डॉक्टर सर्जरी भी कर सकते है। इसके अलावा आप बाहर निकलते वक्त आंखों को चश्मे से कवर कर सकते है, जिससे धूलकण आंखों में न आएं और इंफेक्शन की समस्या न हो। 

इसे भी पढ़ें- सामान्य होते हैं थायराइड के शुरुआती लक्षण, नजरअंदाज न करें ये 5 संकेत

इन बातों का रखें खास ध्यान

1. आंखों को हाथ से बार-बार मलने या छूने का प्रयास न करें।

2. आंखों में खुजली या बार-बार कपड़ों साफ करने की कोशिश न करें। 

3. ड्राइनेस से बचने के लिए डॉक्टर की सलाह पर ही दवा लें।

4. आंखों को बस दिनभर में दो-तीन बार पानी से साफ करें और साफ कपड़े से दबाकर पोछें।

5. इसके बचाव के लिए घरेलू चीजों का इस्तेमाल न करें।

Disclaimer