Doctor Verified

रिश्ते को खराब करने का कारण बन सकती हैं ये 5 आदतें, बदलाव है जरूरी

Relationship Problems: अगर रिश्ते में जरूरी चीजों को नजरअंदाज किया जाए, तो यह रिश्ते को खत्म करने का कारण भी बन सकती हैं। आइए जानें इस बारे में। 

 

Isha Gupta
Written by: Isha GuptaUpdated at: Sep 27, 2023 18:55 IST
रिश्ते को खराब करने का कारण बन सकती हैं ये 5 आदतें, बदलाव है जरूरी

Onlymyhealth Dabur Vedic Tea

Things That Can Destroy Relationship: एक खूबसूरत रिश्ते की शुरुआत चाहे कितने ही वादों और कसमों के साथ हुई हो, लेकिन उस रिश्ते को बनाए रखने के लिए प्यार, भरोसा और हर मुश्किल में साथ निभाने की चाहत होनी जरूरी है। अक्सर देखा जाता है कि रिलेशनशिप की शुरुआत में कपल्स काफी खुश और रोमेंटिक होते हैं, लेकिन कुछ सालों बाद एक-दूसरे से ज्यादा झगड़ने लगते है। इसका कारण रिश्ते में नजरअंदाज की गई कुछ गलतियां हो सकती हैं, जो किसी हस्ते-खेलते रिश्ते को तोड़कर रख सकती हैं। इस बारे में जानने के लिए हमने बात कि सर गंगाराम हॉस्पिटल की सीनियर क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट डॉ.आरती आनंद से। 

relationship

अपनी इच्छाओं पर बात न करना

किसी भी रिश्ते में सबसे बड़ी गलती यही होती है कि पार्टनर अपनी इच्छाओं पर एक-दूसरे से खुलकर बात नहीं कर पाते। कुछ लोगों का मानना होता है कि इससे उनके पार्टनर नाराज हो जाएंगे या ध्यान नहीं देंगे। लेकिन ये चीज धीरे-धीरे बढ़ सकती है और आपको पार्टनर से दूर कर सकती हैं। 

पार्टनर को बदलने की कोशिश करना

कई लोग अपने पार्टनर को अपने मुताबिक बदलने की कोशिश करते हैं। ये चीज रिश्ते को नुकसान करने का कारण भी बन सकती है। पार्टनर को अपनी खुशी के लिए बदलना उनकी सेल्फ रेस्पेक्ट को हर्ट कर सकता है।

इसे भी पढ़े- इन 5 गलतियों के कारण अंजाने में खराब हो जाते हैं रिश्ते, शादीशुदा जिंदगी में आ सकती हैं परेशानियां  

अपनी गलती न मानना

अपनी गलती न मानना या अपनी बात मनमाने के लिए बदतमीजी करना रिश्ते में दूरियां बढ़ाने का कारण बन सकता है। यह आपके पार्टनर को बहुत ज्यादा दुख पहुचा सकता है। 

पार्टनर की परेशानियों को इग्नोर करना

हर रिश्ते में इमोशनल नीड होना बहुत जरूरी है। कुछ लोग अपने पार्टनर की फीलिंग को बार-बार इग्नोर करते हैं। उनकी बातों को नजरअंदाज करते हैं या ध्यान नहीं देते हैं। ये चीजें दूसरे व्यक्ति को अंदर ही अंदर चोट पहुंचा सकती है। 

इसे भी पढ़े- रिश्ते को टूटने से ऐसे बचा सकते हैं आप, जानें टिप्स जो खराब रिश्ते में भर देंगे रंग

अपने पार्टनर का अपमान करना

अपने पार्टनर का दूसरों के सामने अपमान करना या उनके लिए गलत शब्दों का इस्तेमाल करना रिश्ते को बिखेर कर सकता है। इस कारण एक-दूसरे के लिए दिल में इज्जत कम होती है और रिश्ते में गलतफहमियां ज्यादा बढ़ सकती हैं। 

इन चीजों के कारण किसी भी रिश्ते में दूरियां बढ़ सकती हैं। इसलिए रिश्ते में बातचीत बनाए रखें और कोई भी परेशानी होने पर उस पर शांति से बैठकर बात करें। 

 
Disclaimer