Benefits Of Eating Raw Coconut: वजन घटाने से लेकर स्‍वस्‍थ त्‍वचा और बालों के लिए अच्‍छा है कच्‍चा नारियल खाना

आपने नारियल तेल के अद्भुत फायदों के बारे में तो सुना होगा, लेकिन आइए यहां हम आपको कच्‍चा नारियल खाने के कुछ बेहतरीन फायदे बताते हैं।

Sheetal Bisht
Written by: Sheetal BishtUpdated at: Aug 13, 2020 12:50 IST
Benefits Of Eating Raw Coconut: वजन घटाने से लेकर स्‍वस्‍थ त्‍वचा और बालों के लिए अच्‍छा है कच्‍चा नारियल खाना

Onlymyhealth Dabur Vedic Tea

क्‍या आपको भी कच्‍चा नारियल खाना पसंद है? अगर है, तो यह आपके लिए अच्‍छी बात है। आप ऐसा कभी-कभी नहीं, बल्कि रोज कर सकते हैं। जी हां, ऐसा हम इसलिए बोल रहे हैं कि कच्‍चा नारियल खाने से आपके स्‍वास्‍थ्‍य को बढ़ावा मिलता है। अब तक आपने नारियल तेल के कई फायदे सुने होंगे, लेकिन कच्‍चा नारियल उससे भी कई गुना फायदेमंद है। कच्‍चा नारियल खाना न केवल टेस्‍ट में, बल्कि आपकी त्‍वचा, बालों, वजन घटाने और इम्‍युनिटी बढ़ाने समेत कई फायदों से भरपूर है। 

कच्चा नारियल खाना आपकी सेहत के लिए अच्छा क्यों है?

यदि आपके मन में ये सवाल आ रहा है कि कच्‍चा नारियल कैसे और क्‍यों सेहत के लिए अच्‍छा है, तो इसका जवाब यहां है। ऐसा इसलिए है क्योंकि कच्‍चा नारियल कई पोषक तत्वों से भरपूर है। इसमें  पोटेशियम, मैग्नीशियम, कॉपर, सेलेनियम, आयरन, फास्फोरस और जस्ता पाया जाता है। वही इसमें स्‍वस्‍थ वसा पाई जाती है, जो आपके स्‍वस्‍थ शरीर और बेहतर कार्य में मददगार है। यदि आप रोजाना एक सीमित अनुपान में कच्‍चा नारियल खाते हैं, तो इससे आपको फोलेट, विटामिन सी और थायमिन की आवश्‍यक मात्रा मिलती है। यह पोषक तत्‍व आपको स्‍वस्‍थ रखने में मदद करते हैं। इसके अलावा, नारियल तेल की बात करें, तो नारियल तेल के कई फायदे हैं, यह आपकी त्‍वचा और बालों को समेत कई समस्‍याओं में मदद करता है। ऐसा माना जाता है कि नारियल तेल से कुल्‍ला करना आपके पाचन स्‍वास्‍थ्‍य को बढ़ावा दे सकता है। खैर, आइए यहां हम आपको कच्‍चा नारियल खाने के कुछ स्‍वास्‍थ्‍यलाभ बताते हैं। 

Health Benefits Of Raw Coconut

#1. वजन घटाने में फायदेमंद 

कच्‍चा नारियल एक बढ़िया स्नैक है, जो आपके वजन को कम करने में मदद कर सकता है। जी हां, चौंकिए नहीं, कच्‍चा नारियल खाने से यह आपकी भूख को कम करता है और वजन घटाने में मदद करता है। इसके अलावा, यह कोलेस्ट्रॉल के स्तर को नियंत्रित करने में भी सहायक है। कच्‍चे नारियल में मौजूद ट्राइग्लिसराइड्स को शरीर के फैट को तेजी से बर्न करने और भूख को शांत करने के लिए जाना जाता है। वहीं, कॉफी और नारियल तेल का कॉम्‍बीनेशन भी आपको वजन घटाने में मदद कर सकता है। 

#2. कब्‍ज को दूर रखे 

ऐसा माना जाता है कि कच्‍चे नारियल को खाने से यह कब्‍ज की समस्‍या को आपसे कोषो दूर रखता है। अक्‍सर कब्‍ज फाइबर की कमी से भी हो सकता है और कच्‍चा नारियल हाई फाइबर से भरपूर है। कच्‍चे नारियल को खाने से यह आपके आंत स्वास्थ्य और बाउल मूवमेंट को भी बेहतर बनाए रखता है।

इसे भी पढ़ें: ब्‍लड शुगर रहेगा कंट्रोल अगर रोज पिएंगे नारियल पानी और अमरूद से बनी ये खास ड्रिंक

#3. बालों के लिए फायदेमंद 

क्‍या आप जानते हैं नारियल आपके बालों के लिए भी फायदेमंद है। एक तरफ नारियल पानी से डैंड्रफ और झड़ते बालों की समस्‍या दूर हो सकती है, वहीं दूसरी तरफ कोकोनट मिल्‍क से आप अपने बालों को नेचुरल तरीके से स्‍ट्रेट कर सकते हैं। अब कच्‍चे नारियल को खाने की बात करें, तो कच्‍चा नारियल खाने से आपके रूखे-बालों की समस्‍या दूर होगी और बाल स्‍वस्‍थ रहेंगे। ऐसा इसलिए क्‍योंकि कच्‍चे नारियल में वसा की मात्रा आपकी त्वचा और बालों को पोषण देती है और हाइड्रेट रखती है। 

Eating Raw Coconut Good For Health

#4. ग्‍लोइंग त्‍वचा के लिए 

कच्‍चे नारियल को खाने से आपकी त्‍वचा चमकदार और मुलायम बन सकती है। ऐसा इसलिए क्‍योंकि कच्‍चे नारियल में मोनोलॉरिन और लॉरिक एसिड की उपस्थिति होती है, जो इसे प्रकृति में एंटीबैक्‍टीरियल और एंटिफंगल बनाता है। इसलिए, कच्‍चे नारियल को खाने से मुँहासे आदि समस्‍याएं दूर हो सकती हैं। आप चाहें, तो कच्‍चा नारियल सीधा खा सकते हैं या फिर नारियल की एंटी-एजिंग ड्रिंक तैयार करके सेवन कर सकते हैं।  

इसे भी पढ़ें: स्‍वास्‍थ्‍य के लिए कई अद्भुत लाभों से भरपूर है ये काली 'ट्रफल मशरूम', जानें इसके 5 स्‍वास्‍थ्‍य लाभ

#5. इम्‍युनिटी बढ़ाए कच्चा नारियल 

कच्‍चा नारियल खाना इम्युनिटी बढ़ाने में मदद कर सकता है। इसमें एंटी बैक्‍टीरियल और एंटीवायरल गुण होने के कारण यह आपको संक्रमण और बीमारियों से बचाने में सहायक हो सकता है। इसके अलावा, कच्‍चे नारियल को खाने से संज्ञात्‍मक विकारों को रोकने में मदद मिल सकती है। ऐसा एक अध्‍ययन मे पाया गया है। जिसमें जर्नल न्यूट्रिएंट में प्रकाशित एक अध्ययन में कहा गया है कि कच्‍चे नारियल में ट्राइग्लिसराइड्स और केटोजेनिक गुण होते हैं, जो अल्जाइमर के साथ-साथ अन्य संज्ञानात्मक विकारों को रोकने में मदद कर सकते हैं। 

Eating Raw Coconut For Skin And Hair

इस प्रकार नारियल के इतने सारे फायदे जानकर आप भी कच्‍चे नारियल को अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं। कच्‍चे नारियल को डाइट में शामिल करना बेहद आसान है। आप कच्‍चे नारियल को स्‍नैक, एंटी-एजिंग ड्रिंक, चटनी, खाने में गार्निशिंग और कुछ डिशेज में शामिल कर सकते हैं। कच्‍चा नारियल आपके टेस्‍ट और हेल्‍थ दोनों में बेस्‍ट है। 

Read More Article On Healthy Diet In Hindi 

Disclaimer