पुराने समय में शादी से पहले लड़कियां लगाती थीं यह ब्राइडल फेस पैक, मैंने भी इससे पाया दुल्‍हन वाला न‍िखार

शादी से 2 महीने पहले शिवा ने हल्दी-मलाई से बना फेस पैक लगाया। इसके इस्तेमाल से उन्‍हें चेहरे पर मेकअप वाला ग्‍लो म‍िला। आप भी जानें इसके फायदे।

Yashaswi Mathur
Written by: Yashaswi MathurUpdated at: May 16, 2023 14:31 IST
पुराने समय में शादी से पहले लड़कियां लगाती थीं यह ब्राइडल फेस पैक, मैंने भी इससे पाया दुल्‍हन वाला न‍िखार

Onlymyhealth Dabur Vedic Tea

Bridal Face Pack For Glowing Skin: ''यह किस्सा साल 2008 का है, जब मेरी सगाई हो चुकी थी और कुछ ही महीनों में शादी थी। हर होने वाली दुल्हन की तरह मुझे भी नसीहतें म‍िलने लगी थीं। धूप में मत जाया करो!, त्‍वचा का रंग फीका हो जाएगा!, चेहरे का ख्‍याल करो!, उबटन लगाया करो!, वगैरह-वगैरह। मैं उन द‍िनों काम के चलते बाहर जाया करती थी, इसलिए धूप से त्‍वचा टैन होने लगी थी। सोचा मां का बताया नुस्‍खा ट्राई करूं। तो बस उनकी पुरानी डायरी न‍िकाली और घर बैठे फेस पैक बना ल‍िया। आज शादी को 15 साल होने जा रहे हैं, पर आज भी लोग मेरी त्‍वचा को देखकर कहते हैं- यह तो वही दुल्‍हन वाला न‍िखार है!'' 

bridal face pack benefits

यह क‍िस्‍सा ल‍िखकर हमारे पास, लखनऊ की रहने वाली 45 वर्षीय श‍िवा स‍िंह ने भेजा है। श‍िवा पेशे से एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं। यह क‍िस्‍सा उस समय का है जब श‍िवा की शादी होने वाली थी। हर लड़की के ल‍िए शादी का द‍िन सबसे खास होता है। खुद को दुल्‍हन के रूप में देखना एक सुखद अनुभव है। वैसे तो लोगों से सुना है क‍ि जब आप मन से खुश होते हैं तो उसका न‍िखार चेहरे पर खुद-ब-खुद नजर आता है। लेक‍िन त्‍वचा को भीतर से न‍िखारने के ल‍िए आजकल ब्राइडल मेकअप और स्‍क‍िन केयर का चलन बढ़ गया है। कुछ साल पीछे जाएं, तो शादी के ल‍िए पार्लर जाना और तरह-तरह के ब्‍यूटी ट्रीटमेंट लेने का उतना चलन नहीं था। लड़क‍ियां घर पर ही प्राकृत‍िक न‍िखार के उपाय क‍िया करती थीं। ऐसा ही एक उपाय आज आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं जो क‍ि है हल्‍दी-मलाई से बनाया गया ब्राइडल फेस पैक।

ब्राइडल फेस पैक का चलन सालों पुराना है

श‍िवा बताती हैं क‍ि ''ब्राइडल फेस पैक का चलन सालों पुराना है। मां की डायरी में ल‍िखा नुस्‍खा उन्‍हें मेरी नानी ने बताया था। मां की डायरी नहीं खजाना है। वह अपनी शादी के बाद से इसमें खुद पर ट्राई क‍िए हुए नुस्‍खों को ल‍िखा करती थीं।'' ओनलीमायहेल्‍थ की व‍िशेष ''Skin Care Series'' सीरीज में हम आपके साथ हर हफ्ते ऐसे नुस्‍खों को शेयर कर रहे हैं, ज‍िन्‍हें लोगों ने खुद पर टेस्‍ट करके देखा है। इस नई ''Tried and Tested'' का यह लेख उन लड़कियों के ल‍िए खास है, ज‍िनकी जल्‍द ही शादी होने वाली है। शादी के द‍िन चेहरे पर प्राकृत‍िक न‍िखार पाने के ल‍िए हमारे साथ लेख के अंत तक बने रहें। 

इस फेस पैक को लगाकर म‍िलता है दुल्‍हन वाला न‍िखार- Bridal Face Pack For Glowing Skin

bridal face pack

सिर्फ एक घरेलू नुस्खे को आजमाकर पाएं दाग-धब्बे, रूखी और बेजान त्वचा से छुटकारा। घबराएं नहीं, इसके लिए आपको कोई मोटी रकम नहीं लगानी होगी। लगाना होगा तो बस अपना थोड़ा सा समय। तो आइए चलते हैं अपने किचन में। जी हां,  सारा खजाना यहीं मौजूद है।

सामग्री:

1. दो से तीन चुटकी हल्दी पाउडर

2. दो चम्मच फ्रेश मलाई

3. आधा चम्मच शहद

व‍िध‍ि:

  • एक छोटी कटोरी में दो चम्मच ताजी मलाई निकाल लीजिए।
  • दो चुटकी हल्दी न‍िकालें। ध्यान रहे क‍ि इसमें मिर्च इत्यादि न हो।
  • अब तलाशिए शहद क्योंकि एक चम्मच वो भी पड़ेगा।
  • इसके बाद, इन सभी को मिलाकर पेस्ट तैयार कर लीजिए।
  • अपने चेहरे को धो लें ताकि धूल-गर्द न रहे।
  • अब इंतजार कैसा! लगाइए एक मोटी पर्त पूरे चेहरे और गले पर, चाहें तो हाथों पर भी लगा सकते हैं।
  • 15 से 20 मिनट रखने के बाद उंगलियों के पोर से हल्के-फुल्के अंदाज में हाथों से माल‍िश करें।
  • इसके बाद, पानी से धोकर रुई या मुलायम कपड़े से सुखा लें।
  • इसके तुरंत बाद फेस वॉश या साबुन इस्तेमाल न करें।
  • हफ्ते में एक या दो दिन यह नुस्खा अपनाएं और पाएं साफ-सुथरी और सुंदर त्वचा।

इसे भी पढ़ें- शादी से पहले दूल्हन लगाएं ये 3 उबटन, निखर जाएगी त्वचा

मां बताया करती थीं हल्‍दी-मलाई के फेस पैक को लगाने के फायदे- Bridal Face Pack Homemade Benefits

 

श‍िवा ने बताया, ''मैंने इस फेस पैक को शादी से दो महीने पहले लगाना शुरू कर द‍िया था। मैं उन लड़कियों में से नहीं थी, ज‍िसे घंटों पार्लर में ब‍िताना पसंद हो। मां ने बताया इस फेस पैक को लगा लो, तुम्‍हें और कुछ नहीं करना पड़ेगा। इसमें हल्‍दी, मलाई और शहद के गुण हैं। हल्‍दी त्‍वचा का न‍िखार बढ़ाती है, मलाई से त्‍वचा को नमी म‍िलती है और शहद से त्‍वचा को जवां बनाए रखने में मदद म‍िलती है।''

  • इस फेस पैक में हल्‍दी के एंटीमाइक्रोबियल और एंटीइंफ्लेमेटरी गुण हैं। इसे लगाने से त्वचा को मुंहासों से निजात म‍िलेगा।
  • फेस पैक में मौजूद मलाई में लैक्‍ट‍िक एसिड होता है, जिससे मृत कोशिकाओं को हटाने में मदद मिलती है।
  • जिन लोगों की त्वचा में रूखापन है, उन्हें इस फेस पैक में मौजूद शहद के फायदों को भूलना नहीं चाह‍िए। शहद एक प्राकृतिक हुमेक्टैंट है। इसे लगाने से त्वचा को नमी मिलती है।

ये महज क‍िस्‍से नहीं हैं, इनमें उन पलों को कैद क‍िया गया है, जो समय के साथ कहीं पीछे छूट जाते हैं। हमारे अगले क‍िस्‍से और नुस्‍खे का थोड़ा इंतजार क‍ीज‍िएगा, हम फ‍िर लेकर आएंगे एक नई कहानी, नई जानकारी के साथ। अगर आप भी अपने चेहरे पर दुल्हन जैसा निखार पाना चाहती हैं या थोड़े दिनों बाद किसी ईवेंट/फंक्शन में जाने का प्लान है, तो यह फेस पैक आप भी जरूर ट्राई करें और अपना अनुभव हमारे साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शेयर करें, साथ ही इस आर्टिकल को अपने जानने वालों के साथ भी शेयर करें, ताकि वो भी इस नुस्खे का लाभ उठा सकें और पार्लर में फालतू खर्च होने वाले पैसों की बचत कर सकें। 

Disclaimer