शिशुओं को परफ्यूम और डिओडोरेंट लगाना कितना सुरक्षित, जानें डॉक्टर से

शिशुओं और बच्चों को परफ्यूम लगाने से उन्हें स्वास्थ्य से जुड़ी समस्या का सामना करना पड़ता है। 

Written by: Katyayani Tiwari Updated at: Nov 23, 2023 19:16 IST

परफ्यूम या डिओडोरेंट का इस्तेमाल अक्सर लोग अपने शरीर से खुशबूदार फ्रेगरेंस लाने के लिए करते हैं। खासकर वेडिंग सीजन या किसी पार्टी में जाने से पहले लोग परफ्यूम की खुशबू से नहाना पसंद करते हैं। कुछ लोग अपने शिशु के शरीर पर भी परफ्यूम लगाना पसंद करते हैं। लेकिन क्या कभी आपने ये सोचा है कि इसका असर आपके शिशु के स्वास्थ्य पर भी पड़ सकता है। शिशु के स्किन पर किसी भी तरह का केमिकल प्रोडक्ट इस्तेमाल करने से पहले ये जानना जरूरी है कि आपके शिशु के सेहत पर उसका क्या असर पड़ सकता है। 

नवजात शिशु की त्वचा काफी नाजुक होती है, जिस कारण उन्हें परफ्यूम या डिओडोरेंट लगाने की सलाह नहीं दी जाती है। परफ्यूम या डिओडोरेंट में ऐसे केमिकल्स होते हैं, जो उनकी नाजुक त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं। शिशुओं की त्वचा के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देना हर माता-पिता के लिए महत्वपूर्ण होती है। ऐसे में शारदा अस्पताल के बाल रोग विभाग में प्रोफेसर एवं एचओडी डॉ. राजीव कुमार थापर ने शिशु की त्वचा पर परफ्यूम या डिओडोरेंट लगाने के कुछ साइड इफेक्ट्स के बारे में जानकारी दी। जिसके बाद कोई भी पेरेंट्स अपने शिशुओं को परफ्यूम लगाने से परहेज करेंगे। 

शिशुओं को परफ्यूम या डिओडोरेंट लगाने के साइड इफेक्ट्स - Side Effects Of Perfume Or Deodorant For Babies in Hindi 

1. स्किन में जलन होना 

परफ्यूम या डिओडोरेंट की खुशबू में ऐसे केमिकल हो सकते हैं, जो शिशु की सेंसिटिव स्किन में जलन का कारम बन सकते हैं, जिस कारण बच्चे की स्किन पर रेडनेस, चकत्ते या खुजली जैसी समस्या हो सकती है। 

इसे भी पढ़े : बच्चों को इमोशनली स्ट्रॉन्ग बनाने के लिए अपनाएं ये 5 उपाय, जल्द दिखेगा फर्क

2. शिशुओं को एलर्जी होना

शिशु किसी भी तरह की एलर्जी के प्रति अधिक संवेदनशील होते हैं। परफ्यूम या डिओडोरेंट में मौजूद केमिकल के कारण बच्चों को एलर्जी की समस्या हो सकती है, जिस कारण शिशु की त्वचा पर खुजली, सूजन या सांस सेे जुड़ी समस्या हो सकती है। 

3. सांस से जुड़ी समस्या होना 

शिशुओं में सांस प्रणाली विकसित होने के कारण परफ्यूम या डिओडोरेंट की तेज खुशबू के संपर्क में आने से श्वसन संबंधी परेशानी बढ़ सकती है। 

अगर आप भी अपने बच्चे को परफ्यूम लगाना पसंद करते हैं, तो इसके बारे में एक बार दोबारा विचार करें। ताकि आप उन्हें होने वाली किसी भी असुविधा से सुरक्षित रख सकें। 

Image Credit: Freepik 

Disclaimer

इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।

Related News