बढ़ा हुआ है TSH Level और शुरू नहीं की थायराइड की दवाई, तो सेहत को हो सकता है नुकसान

थायराइड का पता चलने के बावजूद अगर आप दवाई की शुरुआत नहीं करते हैं, तो आपका वेट गेन हो सकता है और मांसपेशियां कमजोर हो सकती हैं।

Meera Tagore
Written by: Meera TagoreUpdated at: Nov 27, 2023 08:00 IST
बढ़ा हुआ है TSH Level और शुरू नहीं की थायराइड की दवाई, तो सेहत को हो सकता है नुकसान

Onlymyhealth Dabur Vedic Tea

Side Effects Of Not Taking Thyroid Medicine In Hindi: डायबिटीज की ही तरह थायराइड भी एक गंभीर रोग है। जहां एक ओर 77 से 78 मिलियन मरीज अकेले डायबिटीज के हैं। वहीं, नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन के अनुसार, ‘हमारे देश में लगभग 42 मिलियन मरीज थायराइड से ग्रस्त हैं। इसमें हर तरह के थायराइड के मरीज शामिल हैं, जैसे हाइपरथायराइडिज्म, हाइपोथायराइडिज्म, थायराइड कैंसर आदि। क्लीवलैंड के मुताबिक, ‘थायराइड एक एंडोक्राइन ग्लैंड है, जो तितली के आकार का होता है। इसका मुख्य काम हमारे मेटाबॉलिज्म को कंट्रोल करना होता है। इसका मतलब है कि शरीर किस तरह से एनर्जी का इस्तेमाल करता है। हालांकि, थायराइड ग्लैंड शरीर के कई महत्वपूर्ण कार्यप्रणाली को भी सुचारू ढंग से चलाने में मदद करता है।’ इसी से आप अंदाजा लग सकते हैं कि थायराइड ग्लैंड सही तरह से काम न करे, तो कई तरह की अन्य बीमारियां आपको अपनी चपेट में ले सकती हैं। जिन लोगों को थायराइड है, उन्हें नियमित रूप से दवाई लेनी होती है। अगर कोई थायराइड होने के बावजूद, दवाई नहीं लेता है, तो कई तरह की हेल्थ इश्यूज से गुजरना पड़ सकता है।

थकान बढ़ सकती है- Fatigue may increase

Fatigue may increase

थायराइड के मरीजों को अहसास ही नहीं होता है और वे छोटे-मोटे काम में ही थकान महसूस करने लगते हैं। उन्हें लगता है कि शायद काम की वजह से वह थक रहे हैं। जबकि ऐसा नहीं है। कई बार तो मरीज थकान की वजह से अक्सर सोना या लेटे रहना चाहता है। थायराइड की दवा नहीं लेने पर इस तरह की समस्या दिनों दिन खराब रूप ले सकती है।

इसे भी पढ़ें: थायराइड की दवा लेते समय न करें ये 5 गलतियां, जानें दवा लेने के दौरान जरूरी सावधानियां

मसल्स वीक हो सकती हैं- Week Muscles

Week Muscles

थायराइड की दवा अगर समय पर शुरू न की जाए और नियिमत रूप से इनका सेवन न किया जाए, बॉडी की तमाम मांसपेशियां कमजोर हो सकती है। बिना वजह शरीर में दर्द रहता है और इसकी वजह का पता भी नहीं चलता है। अगर आपके साथ लंबे से ऐसा हो रहा है, तो बेहतर है कि थायराइड की दवाईयों का सेवन शुरू कर दें। आपको बताते कि चलें कि थायराइड की दवा न लेने पर मांसपेशियों कमजोर हो जाती है, ज्वाइंट्स सख्त हो जाते हैं और अक्सर सूजन भी महसूस होने लगती है।

इसे भी पढ़ें: सामान्य होते हैं थायराइड के शुरुआती लक्षण, नजरअंदाज न करें ये 5 संकेत

चेहरे में सूजन आ जाती है- Swollen Face

आमतौर पर माना जाता है कि ब्लड प्रेशर बढ़ने से चेहरे पर सूजन आती है। लेकिन, आपको बता दें कि थायराइड होने की कंडीशन में भी ऐसा हो सकता है। वहीं, अगर कोई व्यक्ति थायराइड की दवाईयां शुरू नहीं करता है, तो उसके चेहरे पर दिनों दिन सूजन बढ़ सकती है।

इसे भी पढ़ें: थायराइड की बीमारी क्यों और कैसे होती है? डॉक्टर से समझें कारण और बचाव के उपाय

पीरियड्स अनियमित हो सकते हैं- Irregular Periods

महिलाओं में थायराइड होने की वजह से पीरियड्स अनियमित हो जाते हैं। यहां तक कि अगर समय पर थायराइड की मेडिसिन शुरू न की जाए, तो यह सिलसिला लंबे समय तक जारी रह सकता है। आपको यह पता होगा कि अगर महिलाओं को रेगुलर पीरियड्स न हों, तो उन्हें अन्य तरह की कई समस्याएं हो सकती हैं, जैसे उन्हें कंसीव करने में दिक्कत आ सकती है।

लगातार वजन का बढ़ना- Frequent Weight Gain

थायराइड की दवा की शुरुआत नहीं करने पर मरीज का वजन लगातार बढ़ सकता है। यही नहीं, अगर कोई मेडिसिन स्किप करता है, तो उनकी हेल्थ पर इसका दुष्प्रभाव पड़ सकता है। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि सामान्य डाइट और हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाने के बावजूद, दिनों दिन काफी ज्यादा वेट गेन हो जाता है। एक समय बाद यह चिंता का विषय बन जाता है। कुल मिलाकर कहने की बात ये है कि आपको हर स्थिति में चाहिए कि थायराइड का पता चलते ही समय पर मेडिसिन शुरू करें और नियमित रूप से इनका सेवन करें।

image credit: freepik

Disclaimer