ऑयली स्किन से छुटकारा पाने के लिए टीना लगाती हैं यह खास पेस्ट, दूर हो जाती है चेहरे की चिपचिपाहट

जब से टीना, मुल्तानी मिट्टी लगा रही हैं, तब से उनका चेहरा पहले से काफी खूबसूरत नजर आने लगा है। आप भी इस फेस पैक को ट्राई कर सकते हैं।

Anju Rawat
Written by: Anju RawatUpdated at: Aug 08, 2023 19:44 IST
ऑयली स्किन से छुटकारा पाने के लिए टीना लगाती हैं यह खास पेस्ट, दूर हो जाती है चेहरे की चिपचिपाहट

Onlymyhealth Dabur Vedic Tea

जब चेहरे पर ऑयल जमा हो जाता है, तो स्किन काफी चिपचिपी नजर आने लगती है। ऑयली स्किन पर मेकअप भी सही तरीके से नहीं लग पाता है। ऐसे में जिन लोगों की स्किन ऑयली होती है, वे काफी परेशान हो जाते हैं। ऑयली स्किन वाले लोगों को त्वचा से जुड़ी समस्याओं का भी सामना करना पड़ता है। ऑयली स्किन पर मुंहासे, ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स की समस्या ज्यादा देखने को मिलती है। इससे चेहरा काफी खराब नजर आने लगता है। ऐसे में अक्सर लोग मॉइश्चराइज या क्रीम का इस्तेमाल करना छोड़ देते हैं। लेकिन ऑयली स्किन को भी मॉइश्चराइजर की जरूरत होती है। इसलिए अगर आपकी स्किन ऑयली है, तो उसे मॉइश्चराइज और हाइड्रेट जरूर रखें। साथ ही, आप कुछ घरेलू उपायों को भी आजमा सकते हैं, जो ऑयली स्किन से छुटकारा दिलाते हैं। पटेल नगर में रहने वाली टीना शर्मा भी चेहरे के एक्स्ट्रा ऑयल को मिटाने के लिए घरेलू उपाय ही ट्राई करती हैं। टीना शर्मा, मुल्तानी मिट्टी से अपने चेहरे के एक्स्ट्रा ऑयल को निकालती है। जब से टीना, मुल्तानी मिट्टी लगा रही हैं, तब से उनका चेहरा पहले से काफी अच्छा नजर आने लगा है।

teena share face pack

6 सालों से लगा रही हूं मुल्तानी मिट्टी

टीना बताती हैं, "मेरी स्किन काफी ऑयली है। इसकी वजह से मेरे चेहरे पर हमेशा चिपचिपाहट रहती है। फिर मैंने मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल करना शुरू किया। जब से मैं मुल्तानी मिट्टी लगा रही हूं, तब से मुझे काफी फर्क देखने को मिला है। दरअसल, मैं वर्किंग हूं। ऐसे में मुझे चेहरे की देखभाल करने का समय नहीं मिल पाता है। इसलिए मैं बस सप्ताह में 2 बार मुल्तानी मिट्टी का पेस्ट लगा लेती हूं। मुल्तानी मिट्टी में गुलाब जल लगाने से मेरे चेहरे की कई समस्याएं दूर हुई हैं। मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल को मिक्स करके लगाने से ऑयली स्किन से छुटकारा मिला है। साथ ही, त्वचा हाइड्रेट और खूबसूरत भी बनी है।"

इसे भी पढ़ें- मानसून में चिपचिपा हो जाता है चेहरा, इन 4 तरीकों से लगाएं मुल्तानी मिट्टी, ऑयली स्किन से मिलेगा छुटकारा

मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक कैसे बनाएं?

सामग्री

  • मुल्तानी मिट्टी: 2 चम्मच
  • गुलाब जल: 6-7 चम्मच
multani mitti face pack'

मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक बनाने का तरीका

  • इस फेस पैक को बनाने के लिए सबसे पहले एक कटोरी में मुल्तानी मिट्टी लें।
  • इसमें गुलाब जल डालें और दोनों को मिक्स कर लें।
  • अब इसे चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट बाद चेहरे को पानी से साफ कर लें।
  • आप सप्ताह में 1-2 बार इस पेस्ट को लगा सकते हैं। 

चेहरे पर मुल्तानी मिट्टी लगाने के फायदे

  • मुल्तानी मिट्टी चेहरे की चमक बढ़ाता है। 
  • यह ड्राई स्किन से छुटकारा दिलाता है।
  • मुल्तानी मिट्टी टैनिंग को रिमूव करता है। 
  • यह ऑयली स्किन से छुटकारा दिलाता है। 
  • इससे चेहरे के दाग-धब्बे रिमूव होंगे। 
  • मुल्तानी मिट्टी बढ़ती उम्र के लक्षणों को कम करने में मदद करता है।
  • यह डेड स्किन सेल्स को रिमूव करने में मदद करता है। 
  • मुल्तानी मिट्टी चेहरे के ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स को भी रिमूव करता है। 
  • चेहरे को ठंडक दिलाने के लिए भी आप मुल्तानी मिट्टी लगा सकते हैं।

अगर टीना की तरह आप भी चेहरे का ग्लो बढ़ाना चाहते हैं, तो मुल्तानी मिट्टी ट्राई कर सकते हैं। मुल्तानी मिट्टी को सभी स्किन टाइप के लिए अच्छा माना जाता है। लेकिन अगर आपकी सेंसिटिव स्किन है, तो पहले पैच टेस्ट जरूर करें। अगर आप अपनी स्किन को लेकर कॉन्शियस रहते हैं और स्किन को हमेशा हेल्दी बनाए रखना चाहते हैं, तो हमारे 'स्किन केयर स्पेशल सीरीज' के साथ जुड़े रहें। स्किन केयर स्पेशल सीरीज के आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जुड़े रहें हमारी वेबसाइट www.onlymyhealth.com के साथ। अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया, तो इसे अपने दोस्तों और परिचितों के साथ जरूर शेयर करें।

Disclaimer