टैनिंग दूर करने के लिए इस्तेमाल करें राइस वॉटर, निखर उठेगा चेहरा

Rice Water Benefits To Remove Sun Tan: चेहरे पर मौजूद सन टैनिंग हटाने के लिए चावल का पानी फायदेमंद होता है, जानें इस्तेमाल का सही तरीका। 

Prins Bahadur Singh
Written by: Prins Bahadur SinghUpdated at: Sep 13, 2023 18:49 IST
टैनिंग दूर करने के लिए इस्तेमाल करें राइस वॉटर, निखर उठेगा चेहरा

Onlymyhealth Dabur Vedic Tea

Rice Water Benefits To Remove Sun Tan: स्किन को बेहतर और ग्लोइंग बनाने के लिए लोग तमाम तरह की चीजों का इस्तेमाल करते हैं। बाजार में आपको तमाम स्किन केयर प्रोडक्ट्स आसानी से मिल जाते हैं, जो स्किन की अलग-अलग परेशानियों के हिसाब से बनाए गए हैं। लेकिन इनमें से ज्यादातर प्रोडक्ट्स को बनाने में केमिकल्स का इस्तेमाल किया जाता है। केमिकल युक्त स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से कई साइड इफेक्ट्स भी हो सकते हैं। इसलिए स्किन केयर रूटीन में हर्बल और नेचुरल चीजों का इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है। सन टैनिंग दूर करने के लिए भी आप नेचुरल चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं। आज हम आपको सन टैनिंग दूर करने के लिए एक जबरदस्त नुस्खे के बारे में बताने जा रहे हैं। चावल का पानी न सिर्फ आपकी स्किन से सन टैन दूर करने में मदद करता है बल्कि इसके इस्तेमाल से स्किन की कई समस्याओं से छुटकारा मिलता है। आइये इस लेख में विस्तार से जानते हैं सन टैनिंग दूर करने के लिए चावल के पानी का इस्तेमाल कैसे करें।

टैनिंग दूर करने के लिए राइस वॉटर के फायदे- Rice Water Benefits To Remove Sun Tan in Hindi

राइस वॉटर या चावल का पानी कई औषधीय गुणों से युक्त होता है। स्किन पर इसका ठीक ढंग से इस्तेमाल करने से आपको कई समस्याओं से छुटकारा पाने में मदद मिलती है। चावल के पानी में एंटी-एजिंग गुण भी होते हैं, जो स्किन को उम्र की वजह से डल और डैमेज होने से बचाने में मदद मिलते हैं। इसका इस्तेमाल करने से आपके स्किन पर मौजूद टैनिंग, दाग-धब्बे और एक्ने आदि को दूर करने में भी मदद मिलती है। चेहरे को बेदाग और ग्लोइंग बनाने के लिए आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

Rice Water Benefits To Remove Sun Tan

इसे भी पढ़ें: बेसन और हल्दी से चेहरा धोने से क्या होता है? जानें इसके फायदे और सही तरीका

चावल के पानी में मौजूद गुण कड़ी धूप के कारण स्किन पर होने वाली टैनिंग को दूर करने में मदद करते हैं। टैनिंग के साथ स्किन पर मैल जमा होने के कारण आपका स्किन टोन खराब हो जाता है। इस स्थिति में चावल के पानी या राइस वॉटर का इस्तेमाल बहुत फायदेमंद होता है। राइस वॉटर में फाइबर, विटामिन, मैग्नीशियम और मैंगनीज जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं। राइस वॉटर में मौजूद गुण इसे नेचुरल क्लींजर बनाने का काम करते हैं। चेहरे पर मौजूद टैनिंग हटाने के लिए इसका इस्तेमाल फायदेमंद होता है।

टैनिंग हटाने के लिए कैसे करें राइस वॉटर का इस्तेमाल?- How To Use Rice Water To Remove Sun Tan in Hindi

वैसे तो लोग राइस वॉटर का इस्तेमाल चेहरे पर कई तरीके से करते हैं। लेकिन इसका सही ढंग से इस्तेमाल करने से ही आपकी स्किन को फायदा पहुंचता है। सन टैनिंग दूर करने के लिए सबसे पहले चावल के पानी को सही तरीके से तैयार करना चाहिए। इसके लिए आप चावल में ज्यादा पानी डालकर अच्छी तरह से पका लें। चावल पक जाने के बाद पानी को छान कर किसी बर्तन में स्टोर कर लें।

इसे भी पढ़ें: गर्मी के मौसम में त्वचा की सही देखभाल के लिए 10 स्किन केयर टिप्स

अब इस राइस वॉटर को आप चेहरे पर टोनर की तरह से इस्तेमाल करें। इसके अलावा आप कॉटन की सहायता से इसे चेहरे पर लगाकर मसाज भी कर सकते हैं। चेहरे पर राइस वॉटर लगाने के 15 मिनट बाद चेहरे को हल्के गुनगुने पानी से धो लें। ऐसा नियमित रूप से करने से आपका चेहरे खिल उठेगा।

(Image Courtesy: Freepik.com)

 
Disclaimer