चेहरे पर लगाएं कद्दू के बीजों से बना ये फेस पैक, दूर होंगी कई समस्याएं

Pumpkin Seeds Face Pack: चेहरे पर कद्दू के बीजों का फेस पैक लगाना काफी फायदेमंद हो सकता है। जानें, इसे बनाने का तरीका-

Anju Rawat
Written by: Anju RawatUpdated at: Mar 18, 2023 12:30 IST
चेहरे पर लगाएं कद्दू के बीजों से बना ये फेस पैक, दूर होंगी कई समस्याएं

Onlymyhealth Dabur Vedic Tea

Pumpkin Seeds Face Pack in Hindi: कद्दू की सब्जी तो आपने जरूर खाई होगी। कद्दू के बीज भी होते हैं, जिन्हें Pumpkin Seeds के नाम से जाना जाता है। कद्दू के बीजों का इस्तेमाल खाने से लेकर त्वचा और बालों पर लगाने तक होता है। अधिकतर लोग कद्दू के बीजों को अपनी स्नैक्स डाइट में शामिल करते हैं, क्योंकि ये पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं। कद्दू के बीजों को खाने से आपको कई लाभ मिल सकते हैं। इसी तरह अगर आप कद्दू के बीजों को अपने चेहरे पर लगाएंगे, तो इससे त्वचा से जुड़ी कई समस्याएं (Skin Problems in Hindi) दूर हो सकती हैं। दरअसल, कद्दू के बीजों में विटामिन ए, सी, ई जैसे एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं। ये सभी विटामिन्स त्वचा को सूरज से होने वाले नुकसान से बचाते हैं। साथ ही झुर्रियों और फाइन लाइंस को भी दूर करते हैं। अगर आप चेहरे पर कद्दू के बीजों (Pumpkin Seeds Face Pack in Hindi) को लगाएंगे, तो इससे डेड स्किन सेल्स रिमूव हो सकते हैं। साथ ही त्वचा की रेडनेस भी कम हो सकती है, इससे त्वचा मुलायम और खूबसूरत बन सकती है। इसके लिए आप अपने चेहरे पर कद्दू के बीजों को फेस पैक के रूप में अप्लाई कर सकते हैं। तो चलिए, जानते हैं चेहरे पर कद्दू के बीजों को लगाने के फायदे (Pumpkin Seeds Face Pack Benefits in Hindi), साथ ही कद्दू के बीजों से फेस पैक (How to make Pumpkin Seeds Face Pack in Hindi) बनाने का तरीका भी जानें-

कद्दू के बीजों से बने फेस पैक के फायदे- Pumpkin Seeds Face Pack Benefits in Hindi

चेहरे का ग्लो बढ़ाए

चेहरे का ग्लो बढ़ाने के लिए आप कद्दू के बीजों से बना फेस पैक अप्लाई कर सकते हैं। कद्दू के बीजों में एंटीऑक्सीडेंट्स की मात्रा काफी अधिक होती है। ऐसे में अगर आप इनसे बने फेस पैक का इस्तेमाल करेंगे, तो इससे त्वचा फ्री रेडिकल्स से बचेगी। साथ ही त्वचा पर ग्लो भी बढ़ेगा। अगर आपके चेहरे का ग्लो कम हो रहा है, तो कद्दू के बीजों का फेस पैक लगाना अच्छा साबित हो सकता है।

चेहरे को मुलायम बनाए

कद्दू के बीज त्वचा को डीप कंडीशनर और मॉइश्चराइज करने का काम भी करते हैं। इसलिए अगर आपकी ड्राई और बेजान त्चचा है, तो भी कद्दू के बीजों से बना फेस पैक फायदेमंद हो सकता है। इससे आपको ड्राई स्किन से छुटकारा मिलेगा, साथ ही त्वचा हाइड्रेट भी बनी रहेगी।

इसे भी पढ़ें- स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं कद्दू के बीज, जानें इस्तेमाल के तरीके

pumpkin seeds face pack benefits

दाग-धब्बों से छुटकारा दिलाए

चेहरे के दाग-धब्बों को मिटाने में भी कद्दू के बीज असरदार साबित हो सकते हैं। इसके लिए आप कद्दू के बीजों से बने फेस पैक को सप्ताह में 2 बार लगा सकते हैं। कद्दू के बीज चेहरे के पिंपल्स, मुहांसों से छुटकारा दिला सकते हैं। साथ ही मुहांसों के जिद्दी निशान भी मिटाते हैं। कद्दू के बीजों का पेस पैक दाग-धब्बों को मिटाकर त्वचा को खूबसूरत बनाने में मदद कर सकता है।

ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स रिमूव करे

कद्दू के बीजों का फेस पैक त्वचा से डेड स्किन सेल्स को भी रिमूव कर सकता है। दरअसल, कद्दू के बीज त्वचा में छिद्रों को बंद कर सकते हैं, इससे एक्सट्रा तेल के स्त्राव को नियंत्रित किया जा सकता है। इससे मुहांसों समेत ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स से भी छुटकारा मिल सकता है।

इसे भी पढ़ें- बालों का झड़ना रोकने में फायदेमंद हैं कद्दू के बीज, जानें सेवन और प्रयोग के तरीके

एजिंग के लक्षणों को कम करे

कद्दू के बीज विटामिन ई से भरपूर होते हैं। ऐसे में ये बीज एंटी एजिंग का काम करते हैं। अगर आप कद्दू के बीजों से बने फेस पैक का इस्तेमाल करेंगे, तो इससे एजिंग के लक्षणों जैसे झुर्रियों और फाइन लाइंस से छुटकारा मिल सकता है। 

कद्दू के बीजों का फेस पैक कैसे बनाएं?- How to Make Pumpkin Seeds Face Pack in Hindi

कद्दू के बीजों से आप आसानी से घर पर ही फेस पैक बना सकते हैं। इसके लिए आप कद्दू को पीस लें, इसकी प्यूरी बना लें। अब इसमें शहद और सेब का सिरका डालें। फिर अच्छी तरह से ब्लैंड कर लें। अब अपने चेहरे को अच्छी तरह से साफ कर लें। इस फेस पैक को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं। 15-20 मिनट बाद चेहरे को पानी से धो लें। अच्छे रिजल्ट के लिए आप इस फेस पैक को सप्ताह में 1-2 बार लगा सकते हैं। 

Disclaimer