ड्राई स्कैल्प की वजह से सिर में हो रही है खुजली, तो आजमाएं ये 5 नेचुरल तरीके, मिलेगा आराम

सर्दियों की शुरुआत के साथ ही कई लोगों की ड्राई स्कैल्प की समस्या हो जाती है। आइए जानते हैं (How to treat dry scalp) ड्राई स्कैल्प को कैसे ठीक करें?

Akanksha Tiwari
Written by: Akanksha TiwariUpdated at: Nov 24, 2023 15:29 IST
ड्राई स्कैल्प की वजह से सिर में हो रही है खुजली, तो आजमाएं ये 5 नेचुरल तरीके, मिलेगा आराम

Onlymyhealth Dabur Vedic Tea

सर्दी के मौसम में शरीर को ज्यादा पोषण की जरूरत होती है। इस मौसम में नमी की कमी के कारण स्किन और बालों से जुड़ी समस्याएं बढ़ जाती हैं, ऐसे में अगर आप समय रहते इन पर ध्यान नहीं देंगे तो समस्या गंभीर हो सकती है। सर्दियों में ड्राई स्कैल्प के कारण सिर में खुजली के साथ बाल रूखे और बेजान नजर आने लगते हैं और बालों का झड़ना भी शुरू हो जाता है। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि घरेलू उपायों को आजमा कर (What is the fastest way to get rid of dry scalp) ड्राई स्कैल्प को कैसे ठीक कर सकते हैं। 

ड्राई स्कैल्प से छुटकारा पाने के 5 नेचुरल तरीके - Natural Ways To Fix Dry Scalp Naturally In Hindi

1- ड्राई स्कैल्प के लिए टी ट्री ऑयल का उपयोग कैसे करें? - Tea Tree Oil For Dry Scalp

ड्राई स्कैल्प की समस्या में एंटी-फंगल गुणों से भरपूर टी ट्री ऑयल कारगर साबित हो सकता है। इस तेल के इस्तेमाल से सिर में होने वाली खुजली दूर होगी और स्कैल्प को पोषण मिलेगा। ड्राई स्कैल्प को पोषण देने के लिए आप टी ट्री ऑयल के साथ 1 चम्मच एलोवेरा जेल (Aloe vera gel) मिलाकर इससे स्कैल्प पर अच्छे से मसाज करें और फिर 2 घंटे के बाद माइल्ड शैंपू से बालों को साफ करें।

इसे भी पढ़ें: बालों पर इस तरह करें अलसी का इस्तेमाल, सॉफ्ट और सिल्की बनेंगे बाल

2- जोजोबा ऑयल - Jojoba Oil

जोजोबा ऑयल बालों की जड़ों को अच्छे से मॉइस्चराइज करता है, जिससे खुजली और ड्राई स्कैल्प की समस्या कम होती है। जोजोबा ऑयल से अपनी स्कैल्प पर हल्के हाथों से मसाज करें और फिर इसे रातभर के लिए या कम से कम 2 घंटे के लिए लगा रहने दें। बाल धोने के लिए आप ताजे पानी के साथ माइल्ड शैंपू का प्रयोग करें।

oil

3- कोकोनट ऑयल - Coconut Oil

कोकोनट ऑयल यानी नारियल का तेल आपके बालों के स्वास्थ के लिए फायदेमंद साबित होगा। कोकोनट ऑयल के इस्तेमाल से ड्राई स्कैल्प और बालों में रूसी की समस्या दूर हो सकती है। इस तेल को हल्का गुनगुना करके स्कैल्प पर लगाकर मसाज करें और फिर 2 घंटे के बाद माइल्ड शैंपू से बालों को धोएं।

इसे भी पढ़ें: क्या नवजात शिशु के शरीर पर उबटन लगाकर बाल हटाना सही है? एक्सपर्ट से जानें

4- अरंडी का तेल - Castor Oil

अरंडी का तेल यानी कैस्टर ऑयल स्कैल्प की ड्राईनेस कम करने में मदद कर सकता है। कैस्टर ऑयल गाढ़ा होता है, ऐसे में इस तेल के साथ एलोवेरा जेल मिलाकर अपनी स्कैल्प की मसाज करें और फिर माइल्ड शैंपू से साफ करें। बेहतर रिजल्ट के लिए अरंडी के तेल का इस्तेमाल हफ्ते में कम से कम 2 बार जरूर करें।

5- जैतून का तेल - Olive Oil

जैतून का तेल ड्राई स्कैल्प को हील करने में मदद कर सकता है। इसके इस्तेमाल से स्कैल्प मॉइस्चराइज होगी और खुजली की समस्या भी दूर होगी। ऑलिव ऑयल को गुनगुना करके अपनी स्‍कैल्‍प को उंगलियों से हल्‍की मसाज करें और फिर 2 घंटे के बाद बालों को माइल्ड शैंपू से धोएं।

Disclaimer