बालों पर इस तरह करें अलसी का इस्तेमाल, सॉफ्ट और सिल्की बनेंगे बाल

सर्दी के मौसम में रूखे और बेजान बालों को समस्या को दूर करने के लिए आइए जानते हैं, अलसी के बीज का उपयोग कैसे करें।

Akanksha Tiwari
Written by: Akanksha TiwariUpdated at: Nov 23, 2023 17:18 IST
बालों पर इस तरह करें अलसी का इस्तेमाल, सॉफ्ट और सिल्की बनेंगे बाल

Onlymyhealth Dabur Vedic Tea

सर्दी के मौसम में बाल रूखे और बेजान नजर आने लगते हैं, ऐसे में बालों को एक्सट्रा केयर की जरूरत होती है। बिजी लाइफस्टाइल के कारण लोग अपने बालों की केयर नहीं कर पाते हैं और स्टाइलिंग के लिए हीटिंग टूल्स का भी बालों पर खूब इस्तेमाल होता है, ऐसी स्थिती में बालों की क्वालिटी खराब होने के चांस ज्यादा बढ़ जाते हैं। सर्दी के मौसम में बालों की देखभाल (Winter hair care) के लिए आप अलसी के बीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं, अलसी के छोटे, भूरे बीज बालों को मजबूती और चमक देने में मदद कर सकते हैं। पोषक तत्वों से भरपूर अली के बीजों के इस्तेमाल से बालों को जड़ों से सिरों तक पोषण मिलता है। आइए जानते हैं (How to use flaxseed for silky hair) बालों के लिए अलसी के बीज का उपयोग कैसे करें?

सॉफ्ट और सिल्की बालों के लिए अलसी के बीज | Flaxseeds For Silky Hair In Hindi

बालों में लगाएं अलसी हेयर जेल - Flaxseed Gel For Hair In Hindi

सर्दी के मौसम में बालों का रूखापन दूर करने के लिए आप अलसी के बीजों से हेयर जेल बना सकते हैं। इसे बनाने के लिए आपको 2 चम्मच अलसी के बीजों को 1 घंटे तक भिगोना होगा, इसके बाद इन्हें पानी में तब तक उबालें जब तक कि वह पक के गाढ़े न हो जाएं। इसके बाद अलसी को ठंडा होने दें और फिर मलमल के कपड़े से छानकर गाढ़ा जेल अलग कर लें।

इसे भी पढ़ें: कंघी करते समय टूटते हैं बहुत ज्यादा बाल? बालों को सुलझाने के लिए अपनाएं ये 5 उपाय, हेयर ब्रेकेज होगा कम

आप अलसी के जेल (flaxseed gel) को कांच की शीशी में स्टोर भी कर सकते हैं। बालों को सिल्की बनाने के लिए अलसी के 1 चम्मच जेल में नींबू की कुछ बूंदे मिलाएं और फिर स्कैल्प पर अच्छे से मसाज करें और फिर 2 से 3 घंटे के बाद माइल्ड शैंपू से बालों को धोएं। बालों पर बेहतर रिजल्ट पाने के लिए आप इस जेल का इस्तेमाल हफ्ते में कम से कम 2 बार जरूर करें।

flaxseed

इसे भी पढ़ें: लंबे, घने और मजबूत बाल पाने के लिए इस्तेमाल करें ये हेयर मास्क, जानें रेसिपी और फायदे

बालों का रूखापन दूर करने के लिए अलसी हेयर मास्क - Flaxseed Hair Masks For Dry And Frizzy Hair In Hindi

आप बालों को हेल्दी और शाइनी बनाने के लिए अलसी के हेयर मास्क का उपयोग भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको 4 से 5 चम्मच अलसी के बीजों को रातभर के लिए पानी में भिगोना होगा। इसके बाद अगली सुबह अलसी को पीसकर महीन पेस्ट तैयार करें। इस पेस्ट में 2 चम्मच दही और 1 चम्मच नारियल का तेल या जैतून का तेल मिलाएं।

सभी चीजों को अच्छे से मिक्स करें आपके अलसी का होममेड हेयर मास्क (Homemade hair mask) तैयार है। अलसी के हेयर मास्क (Alsi hair mask) को बालों की जड़ों से लेकर सिरों तक लगाएं और फिर इसे 30 से 40 मिनट के बाद माइल्ड शैंपू से साफ करें। अलसी के हेयर मास्क से बार स्मूद और शाइनी दिखने लगते हैं और बालों का झड़ना भी कम हो सकता है। 

Disclaimer