टैनिंग हटाने के लिए इन 4 तरीकों से करें कॉफी का इस्तेमाल, मिलेगी दमकती त्वचा

How To Use Coffee For Tan Removal: कॉफी डेड स्किन और गंदगी को साफ करने के साथ ही टैनिंग को भी रिमूव करती है। जानें प्रयोग का तरीका -

Priya Mishra
Written by: Priya MishraUpdated at: Jun 19, 2023 12:16 IST
टैनिंग हटाने के लिए इन 4 तरीकों से करें कॉफी का इस्तेमाल, मिलेगी दमकती त्वचा

Onlymyhealth Dabur Vedic Tea

How To Use Coffee For Tan Removal In Hindi: गर्मियों में त्वचा संबंधी कई समस्याएं होने लगती हैं। इस मौसम में त्वचा पर टैनिंग होना बहुत ही आम है। सूरज की हानिकारक किरणों का हमारी त्वचा पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है। तेज धूप के संपर्क में आने से स्किन सेल्स डैमेज हो जाते हैं, जिससे त्वचा टैन हो जाती है। टैनिंग होने पर चेहरे पर काले धब्बे नजर आने लगते हैं और स्किन का कलर डार्क हो जाता है। ऐसे में त्वचा की टैनिंग हटाने के लिए अक्सर लोग तरह-तरह के स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन कई बार इनसे भी कुछ खास फायदा नहीं मिल पाता है। वहीं, इनमें मौजूद हानिकारक केमिकल्स त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं। ऐसे में आप चाहें तो स्किन टैन से छुटकारा पाने के लिए कॉफी का इस्तेमाल कर सकते हैं। जी हां, कॉफी मूड रिफ्रेश करने के साथ ही त्वचा संबंधी समस्याओं को दूर करने में भी फायदेमंद होती है। कॉफी चेहरे पर मौजूद गंदगी और डेड स्किन सेल्स को रिमूव करने का काम करती है। इसमें भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं, जो टैनिंग रिमूव करने के साथ ही त्वचा को फ्री रेडिकल्स से बचाने में भी मदद करते हैं। यह त्वचा की रंगत को सुधारती है और त्वचा को नैचुरली ग्लोइंग बनाती है। तो आइए, जानते हैं टैनिंग हटाने के लिए कॉफी का उपयोग कैसे करें-

कॉफी से टैनिंग कैसे हटाएं? - How To Use Coffee For Tan Removal In Hindi

1. कॉफी और दही

त्वचा की टैनिंग दूर करने के लिए कॉफी और दही को एक साथ मिलाकर इस्तेमाल किया जा सकता है। दही चेहरा पर मौजूद गंदगी और डेड स्किन को हटाकर त्वचा को क्लीन करता है। इसमें लैक्टिक एसिड मौजूद होता है, जो त्वचा की रंगत को सुधारने के साथ ही टैनिंग हटाने में भी मदद करता है। इसके लिए आप एक कटोरी में 2 चम्मच दही लें। इसमें एक चम्मच कॉफी और चुटकी भर हल्दी पाउडर मिला लें। इन सभी चीजों को अच्छी तरह मिक्स करके पेस्ट तैयार कर लें। अब इसे अपने चेहरे पर अप्लाई करें और कुछ देर के लिए लगा रहने दें। लगभग 15 मिनट बाद चेहरे को पानी से धो लें। बेहतर रिजल्ट के लिए सप्ताह में 1-2 बार इसका इस्तेमाल करें।

2. कॉफी और दूध 

टैनिंग हटाने के लिए कॉफी और दूध का फेस पैक काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। कॉफी एक प्राकृतिक एक्सफोलिएंट के रूप में काम करती है। यह डेड स्किन को हटाने के साथ ही टैनिंग और पिगमेंटेशन को दूर करने में मदद करती है। वहीं, दूध त्वचा को पोषण प्रदान करके चमकदार और मुलायम बनाता है। इस फेस को बनाने के लिए आप एक बाउल में 2 चम्मच कच्चा दूध लें। इसमें 2 चम्मच कॉफी पाउडर और 2 चम्मच शहद डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें। अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और सूखने के लिए छोड़ दें। 15-20 मिनट बाद सर्कुलर मोशन में चेहरे की मसाज करते हुए पानी से धो लें। आप सप्ताह में 1 से 2 बार इस फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Coffee-Uses-For-Tan-Removal

इसे भी पढ़ें: चेहरे की टैनिंग हटाने के लिए इन 3 तरीकों से करें आलू का इस्तेमाल

3. कॉफी और नींबू 

नींबू में भरपूर मात्रा में विटामिन सी होता है, जो दाग-धब्बों और टैनिंग को दूर करने में मदद करता है। कॉफी और नींबू का फेस पैक लगाने से चेहरा साफ और चमकदार नजर आएगा। इसके लिए आप एक कटोरी में 2 चम्मच कॉफी पाउडर और एक चम्मच नींबू का रस लें। इन दोनों को अच्छी तरह मिक्स कर लें, ताकि पेस्ट में कोई गुठलियां न रह जाएं। अब इसे अपने चेहरे पर लगाएं और 10-15 लगा रहने दें। उसके बाद पानी से चेहरा धो लें। इसके इस्तेमाल से पिंपल्स और डार्क स्पॉट्स की समस्या भी दूर होगी।

4. कॉफी और ऑलिव ऑयल

चेहरे की टैनिंग हटाने के लिए आप कॉफी को ऑलिव ऑयल यानी जैतून के तेल के साथ मिलाकर लगा सकते हैं। इसके लिए आप कटोरी में 2 चम्मच कॉफी पाउडर लें। इसमें 2 चम्मच ऑलिव ऑयल डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें। अब इस  पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद चेहरे को पानी से धो लें। बेहतर रिजल्ट के लिए हफ्ते में 2-3 बार इसका प्रयोग करें। इससे चेहरे की रंगत में सुधार होगा और त्वचा मुलायम भी बनेगी।

इसे भी पढ़ें: टैनिंग हटाने के लिए इन 3 तरीकों से लगाएं मुल्तानी मिट्टी, मिलेगी दमकती त्वचा

चेहरे की टैनिंग दूर करने के लिए आप इन तरीकों से कॉफी का इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि, अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है या कोई एलर्जी है, तो चेहरे पर लगाने से पहले पैच टेस्ट अवश्य करें।

Disclaimer