चेहरे के दाग-धब्बे और टैनिंग हटाने के लिए केले के छिलकों का इस्तेमाल कैसे करें? जानें सही तरीका

स्किन पर धूप के कारण हुई टैनिंग हटाने के लिए घरेलू नुस्खे बेहद कारगर साबित होते हैं। आइए जानते हैं केले के छिलके से टैनिंग दूर करने के तरीके।

सम्पादकीय विभाग
Written by: सम्पादकीय विभागUpdated at: Sep 22, 2023 10:50 IST
चेहरे के दाग-धब्बे और टैनिंग हटाने के लिए केले के छिलकों का इस्तेमाल कैसे करें? जानें सही तरीका

Onlymyhealth Dabur Vedic Tea

आजकल की चिलचिलाती धूप के कारण लोगों की स्किन पर बहुत जल्दी टैनिंग दिखाई देने लगती है। धूप से टैनिंग इस कदर होती है कि अगर आपने हाफ टी-शर्ट पहनी है तो उसका अलग से निशान बन जाएगा, यहां तक कि पैरों में पहनी गई सैंडिल का निशान भी बन जाता है। अगर आप भी सन टैनिंग और चेहरे पर होने वाले दाग-धब्बों से परेशान हैं और इस बात का जवाब ढूंढ रहे हैं कि चेहरे के दाग-धब्बे जल्दी कैसे हटाएं? (How do you get rid of spots on your face fast) तो यहां हम आपको एक ऐसा घरेलू नुस्खा बताने वाले हैं जिसके इस्तेमाल से टैनिंग के साथ चेहरे के दाग-धब्बे भी दूर होंगे। यहां हम आपको पोषक तत्वों से भरपूर केले के छिलके का उपयोग बता रहे हैं।

केले के छिलके से सनटैन कैसे रिमूव करें- How to Remove Tan with Banana Peel 

केले की तरह ही इसके छिलके भी बड़े काम के होते हैं। अगर अब तक आप केले के छिलकों को डस्टबिन में फेंक देते थे तो आज से ऐसा करना बंद कर देंगे और छिलकों से अपनी स्किन को निखारेंगे। केले के छिलकों में पोटेशियम, विटामिन ए, कैल्शियम और आयरन समेत कई पोषक तत्व पाए जाते हैं। घर में बिना किसी खर्चे के टैनिंग हटाने के लिए आप केले के छिलके के अंदर की तरफ पल्प वाले भाग पर चुटकीभर हल्दी और शहद की कुछ बूंदें डालें। इसके बाद इस छिलके को टैनिंग वाली जगहों पर अच्छे से 5 से 7 मिनट के लिए रगड़ें। सूखने तक इसे चेहरे पर लगा रहने दें और फिर ताजे पानी से चेहरे को साफ करें। ऐसा हफ्ते में 2 से 3 बार करने से आपको 15 दिनों के अंदर असर दिखने लगेगा।

इसे भी पढ़ें- टैनिंग ने खराब कर दिया चेहरा? रातभर में टैन हटाने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय

banana peel

दाग-धब्बे दूर करने के लिए केले के छिलके का इस्तेमाल कैसे करें?- How to Use Banana Peel for Dark Patches in Hindi

1. केले के छिलके को चेहरे पर रगड़ें

केले के छिलकों में पोटेशियम और एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जिससे आपकी स्किन के पोर्स खुल जाते हैं। केले के छिलकों से दाग-धब्बे दूर करने के लिए आप इसे सीधे ही अपनी स्किन पर कुछ देर के लिए रगड़ें और फिर 15 से 20 मिनट के बाद ताजे पानी से धो लें।

2. केले के छिलके में मलाई और बेसन

आप 1 या 2 केले के छिलकों के अंदर होने वाले पल्प को चम्मच की मदद से एक कटोरी में निकाल लें। अब इसमें आधा चम्मच मलाई और आधा चम्मच बेसन मिलाकर एक पेस्ट बनाएं। इस पेस्ट को 5 से 10 मिनट के लिए स्किन पर मसाज करते हुए लगाएं और फिर 15 मिनट के लिए सूखने दें। आखिर में चेहरे को ताजे पानी से धोएं। बेहतर रिजल्ट पाने के लिए आप हफ्ते में कम से कम 2 से 3 बार इसका इस्तेमाल करें, आपको फर्क दिखाई देने लगेगा।

इसे भी पढ़ें- Face Tanning: गर्मियां आते ही सताने लगा फेस टैनिंग का डर, आजमाएं ये 5 देसी नुस्खे और पाएं साफ त्वचा

3. केले के छिलके का आइसक्यूब

4 से 5 केले के छिलकों के अंदर के पल्प को निकालकर आप इसे मिक्सी जार में डालें और इसमें जरूरत के मुताबिक गुलाबजल मिलाएं। दोनों का मिक्सी में अच्छे से पेस्ट बनाएं, अब इस मिक्स को आइस वाली ट्रे में डालकर फ्रीजर में रखकर जमाएं। 7 से 8 घंटे के बाद आपके केले के छिलकों से बना आइसक्यूब तैयार हो जाएगा। इसका इस्तेमाल आप सुबह के वक्त या फिर रात में सोने के समय चेहरे पर करें। आइस क्यूब को किसी मलमल के कपड़े में डालकर अच्छे से पूरे चेहरे पर रगड़ें और फिर इसे सूखने पर पानी से धोएं। इस आइसक्यूब के इस्तेमाल से आपके चेहरे पर निखार आएगा।

 

Disclaimer