Doctor Verified

हेयर डाई लगाने से हो गई है एलर्जी? डॉक्‍टर से जानें इसका इलाज

क्‍या बालों को रंगने के ल‍िए हेयर डाई का इस्‍तेमाल करते हैं? अगर हां, तो संभल जाएं। डाई से एलर्जी हो सकती है ज‍िसे हेयर डाई एलर्जी कहा जाता है।   

Yashaswi Mathur
Written by: Yashaswi MathurUpdated at: Jun 13, 2023 16:40 IST
हेयर डाई लगाने से हो गई है एलर्जी? डॉक्‍टर से जानें इसका इलाज

Onlymyhealth Dabur Vedic Tea

Hair Dye Allergy: मेरी मां के बाल जब सफेद होना शुरू हुए थे तब वह अपने बालों में मेहंदी लगाया करती थीं। क‍िसी ने उन्‍हें सुझाव द‍िया क‍ि आप हेयर डाई लगाया करें। मां ने हेयर डाई को बालों पर लगा तो ल‍िया, बाल भी रंग गए। लेक‍िन हेयर डाई का इस्‍तेमाल करने के 5 से 6 घंटे बाद स्‍कैल्‍प में खुजली होने लगी। मां को लगा गीले बालों के कारण ऐसा हो रहा है। लेक‍िन बाल सूख जाने के बाद भी खुजली हो रही थी और स्‍कैल्‍प में जलन का एहसास भी होने लगा था। फैम‍िली डॉक्‍टर ने उन्‍हें बताया क‍ि यह हेयर डाई के कारण होने वाली एलर्जी के लक्षण हैं। 

कोई भी केम‍िकल हमारी त्‍वचा या बालों के ल‍िए अच्‍छा नहीं होता। केम‍िकल्‍स के नुकसान त्‍वचा और बालों पर नजर आने लगते हैं। यह बात हेयर डाई पर भी लागू होती है। ज्‍यादातर हेयर डाई में पीपीडी नाम का केम‍िकल पाया जाता है। इसकी मदद से बालों को रंग म‍िलता है। इस क‍ेम‍िकल के कारण स्‍कैल्‍प और बाल एलर्जी की चपेट में आ जाते हैं। इस एलर्जी को हेयर डाई एलर्जी के नाम से जाना जाता है। आगे जानते हैं इस एलर्जी के लक्षण और इलाज। इस व‍िषय पर बेहतर जानकारी के ल‍िए हमने ओम स्किन क्लीनिक, लखनऊ के वरिष्ठ कंसलटेंट डर्मेटोलॉज‍िस्‍ट डॉ देवेश मिश्रा (Dr. Devesh Mishra) से बात की।    

हेयर डाई से होने वाली एलर्जी को कैसे पहचानें?- Hair Dye Allergy Symptoms 

अगर आपको हेयर डाई लगाने से एलर्जी हो गई है, तो संक्रमण के लक्षण 24 या 48 घंटों में नजर आने लगेंगे। कुछ लक्षण हैं जो यह बताते हैं क‍ि आप हेयर डाई एलर्जी का श‍िकार हो गए हैं- 

  • स्‍कैल्‍प में खुजली होना 
  • स्‍कैल्‍प में सूजन और जलन महसूस होना 
  • बाल ज्‍यादा ड्राई होना 
  • स्‍कैल्‍प, माथे, चेहरे पर सूजन नजर आना 
  • चेहरे पर खुजली होना  
  • स्‍कैल्‍प पर लाल दाने या रैशेज होना    

इसे भी पढ़ें- कितने प्रकार की होती है स्किन एलर्जी, जानें इसके लक्षण और कारण

हेयर डाई से एलर्जी का इलाज- Hair Dye Allergy Treatment 

hair dye allergy

  • हेयर डाई से एलर्जी होने पर आपको अच्‍छी तरह से हेयर वॉश कर लेना चाह‍िए ताक‍ि स्‍कैल्‍प पर च‍िपकी डाई को न‍िकाला जा सके। 
  • अगर साधारण पानी से डाई न न‍िकले, तो गुनगुने पानी का प्रयोग भी कर सकते हैं।
  • हेयर डाई एलर्जी का इलाज दवाओं की मदद से क‍िया जाता है।
  • जलन या दर्द की स्‍थि‍त‍ि में एंटीसेप्‍ट‍िक क्रीम दी जाती है। 
  • हेयर डाई से एलर्जी होने पर रेडनेस द‍िखाई दे, तो एलोवेरा जेल का इस्‍तेमाल कर सकते हैं।
  • बालों में नार‍ियल तेल लगाने से भी जलन शांत हो जाती है और संक्रमण का इलाज करने में मदद म‍िलती है।  
  • स्‍कैल्‍प में कॉटन की मदद से टी ट्री ऑयल और कर‍ियर ऑयल का म‍िश्रण लगाएं। टी ट्री ऑयल में एंटीबैक्‍टीर‍ियल गुण होते हैं ज‍िससे एलर्जी ठीक हो जाती है।  

हेयर डाई एलर्जी से कैसे बचें?- Hair Dye Allergy Prevention Tips

  • हेयर डाई का इस्‍तेमाल करने से पहले पैच टेस्‍ट करके देख लें। 
  • हेयर डाई को लगाने जा रहे हैं, तो एक्‍सपायरी डेट चेक करें। 
  • कई बार हेयर डाई में ऐसे केम‍िकल्‍स मौजूद होते हैं ज‍िससे बालों को नुकसान पहुंच सकता है इसल‍िए इंग्रीड‍िएंट्स पढ़कर ही हेयर डाई खरीदें। 
  • बालों को बार-बार कलर करने से बचें। महीने में 1-2 बार से ज्‍यादा हेयर डाई का इस्‍तेमाल करने से एलर्जी हो सकती है।
  • हेयर डाई की ज्‍यादा मात्रा का प्रयोग करने से बचना चाह‍िए। बालों की लेंथ के मुताब‍िक हेयर डाई यूज करें।  
  • हेयर डाई के ल‍िए क‍िसी ऐसे पार्लर का चयन करें जहां अच्‍छे प्राेडक्‍ट्स और साफ-सफाई का ध्‍यान रखा जाता हो।

हेयर डाई से होने वाली एलर्जी के इलाज करने में देरी न करें। डॉक्‍टर से जल्‍द से जल्‍द सलाह लें।  

Disclaimer