Doctor Verified

एक्यूट कोरोनरी सिंड्रोम क्या है? डॉक्टर से जानें इसके लक्षण और बचाव के उपाय

Acute Coronary Syndrome in Hindi: एक्यूट कोरोनरी सिंड्रोम की समस्या दिल से जुड़ी एक गंभीर समस्या है, जानें इसके कारण, लक्षण और बचाव।

Prins Bahadur Singh
Written by: Prins Bahadur SinghUpdated at: Nov 22, 2023 19:40 IST
एक्यूट कोरोनरी सिंड्रोम क्या है? डॉक्टर से जानें इसके लक्षण और बचाव के उपाय

Onlymyhealth Dabur Vedic Tea

Acute Coronary Syndrome in Hindi: दिल से जुड़ी बीमारियां बहुत गंभीर और जानलेवा मानी जाती है। आज के समय में लोग असंतुलित खानपान और खराब जीवनशैली के कारण ज्यादातर लोगों में दिल से जुड़ी बीमारियां हो रही हैं। एक्यूट कोरोनरी सिंड्रोम भी दिल से जुड़ी एक गंभीर बीमारी है। इस समस्या में मरीज की कोरोनरी आर्टरी में ब्लड का फ्लो कम हो जाता है और इसके कारण हार्ट तक पर्याप्त मात्रा में ब्लड की सप्लाई नहीं हो पाती है। इसकी वजह से मरीज को हार्ट अटैक, हार्ट फेलियर और स्ट्रोक आदि का खतरा रहता है। आर्टरी में ब्लॉकेज होने के कारण हार्ट तक पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन नहीं पहुंच पाता है और इसकी वजह से मरीज की मौत भी हो जाती है। आइए विस्तार से जानते हैं एक्यूट कोरोनरी सिंड्रोम के बारे में।

एक्यूट कोरोनरी सिंड्रोम क्या है?- What is Acute Coronary Syndrome in Hindi

mayoclinic की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक यह समस्या दिल से जुड़ी एक गंभीर समस्या है, जिसे नजरअंदाज करने से मरीज को कई गंभीर नुकसान हो सकते हैं। लखनऊ के मशहूर कार्डियोलॉजिस्ट डॉ केके कपूर कहते हैं कि, "इस बीमारी में मरीज की कोरोनरी आर्टरी में खून की सप्लाई सही ढंग से नहीं हो पाती है और दिल तक पर्याप्त मात्रा में ब्लड और ऑक्सीजन नहीं पहुंच पाता है। आर्टरी में फैट जमा होने के कारण यह समस्या होती है और इसकी वजह से स्ट्रोक, हार्ट अटैक और हार्ट फेलियर की समस्या भी हो सकती है।"

Acute Coronary Syndrome in Hindi

इसे भी पढ़ें: हार्ट अटैक आने से पहले शरीर में दिखते हैं ये 8 संकेत, न करें नजरअंदाज

एक्यूट कोरोनरी सिंड्रोम के कारण- Acute Coronary Syndrome Causes in Hindi

कोरोनरी आर्टरी में प्लाक जमने के कारण आपको एक्यूट कोरोनरी सिंड्रोम की समस्या हो सकती है। इस समस्या में हार्ट की मांसपेशियों को ऑक्सीजन और ब्लड की सप्लाई करने वाली रक्त वाहिकाओं में ब्लॉकेज आ जाता है। और इसकी वजह से हार्ट तक सही ढंग से ब्लड की सप्लाई नहीं हो पाती है। एक्यूट कोरोनरी सिंड्रोम के कुछ प्रमुख कारण इस तरह से हैं-

  • धमनियों में फैट जमना
  • हार्ट तक ब्लड सही से पंप न होना
  • हार्ट मसल्स को नुकसान पहुंचना
  • हाई ब्लड प्रेशर
  • बढ़ती उम्र के कारण
  • खराब भोजन और जीवनशैली
  • वजन बढ़ने के कारण
  • स्मोकिंग और शराब का सेवन

एक्यूट कोरोनरी सिंड्रोम के लक्षण- Acute Coronary Syndrome Symptoms in Hindi

एक्यूट कोरोनरी सिंड्रोम की समस्या में दिखने वाले लक्षण इस तरह से हैं-

  • सीने या छाती में गंभीर दर्द
  • उल्टी और मतली
  • सांस लेने में परेशानी
  • खट्टी डकार आना
  • अचानक बहुत ज्यादा पसीना आना
  • बेहोशी, चक्कर आना और भारीपन
  • बेचैनी और घबराहट
  • बाहों, कंधे और पीठ में गंभीर दर्द
  • बहुत ज्यादा थकान

एक्यूट कोरोनरी सिंड्रोम का इलाज और बचाव- Acute Coronary Syndrome Treatment and Prevention in Hindi

एक्यूट कोरोनरी सिंड्रोम की समस्या के लक्षण दिखने पर मरीज का सबसे पहले इलाज किया जाता है। इसकी जांच के लिए इलेक्ट्रोकार्डियोग्राम (ईसीजी) टेस्ट किया जाता है। मरीज की स्थिति गंभीर होने पर डॉक्टर दूसरी जांच की सलाह भी दे सकते हैं। जांच के बाद मरीज की स्थिति के हिसाब से डॉक्टर इलाज करते हैं। यह एक मेडिकल इमरजेंसी है जिसमें डॉक्टर की देखरेख में तुरंत इलाज की जरूरत होती है। इसके अलावा एक्यूट कोरोनरी सिंड्रोम से बचाव के लिए स्मोकिंग और शराब के सेवन से बचना चाहिए। डाइट में यह सुनिश्चित करें कि फैट की मात्रा बेहद कम हो और जंक फूड्स या फास्ट फूड का सेवन करने से बचें।

समय-समय पर कोलेस्ट्रॉल और ब्लड प्रेशर की जांच करने से आप इस समस्या की गंभीरता से बच सकते हैं। वजन को कंट्रोल में रखें और नियमित रूप से व्यायाम या योग का अभ्यास करें। लक्षण दिखने पर लापरवाही बरतने की जगह पर तुरंत डॉक्टर को दिखाना चाहिए।

(Image Courtesy: Freepik.com)

 
Disclaimer