सेंसिटिव स्किन के लिए बेस्ट हैं ये होममेड फेस स्क्रब, आप भी जरूर करें ट्राई

Best Face Scrub For Sensitive Skin: सेंसिटिव स्किन वाले लोगों के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं घर पर बने ये फेस स्क्रब, जानें।

Prins Bahadur Singh
Written by: Prins Bahadur SinghUpdated at: Apr 05, 2023 21:15 IST
सेंसिटिव स्किन के लिए बेस्ट हैं ये होममेड फेस स्क्रब, आप भी जरूर करें ट्राई

Onlymyhealth Dabur Vedic Tea

Best Face Scrub For Sensitive Skin: सेंसिटिव स्किन वाले लोगों को अपनी त्वचा की देखभाल के लिए बहुत सावधानी बरतनी चाहिए। ऐसे लोगों की स्किन आमतौर पर बाहरी केमिकल से अधिक प्रभावित होती है और उन्हें अपनी स्किन के लिए सही चीजों का इस्तेमाल करना चाहिए। सेंसिटिव स्किन वाले लोगों को कुछ चीजों का इस्तेमाल करने से परेशानी हो सकती है, स्किन केयर रूटीन में ऐसी चीजों को शामिल करने से आपको पिंपल्स, मुंहासे, दाग-धब्बे और एलर्जी आदि की समस्या हो सकती है। सेंसिटिव स्किन वाले लोग अक्सर अपने स्किन केयर प्रोडक्ट्स को लेकर कंफ्यूज रहते हैं। आइये इस लेख में जानते हैं सेंसिटिव स्किन की सही देखभाल के लिए फायदेमंद होममेड फेस स्क्रब के बारे में।

सेंसिटिव स्किन के लिए होममेड फेस स्क्रब- Homemade Face Scrub For Sensitive Skin in Hindi

सेंसिटिव स्किन के लिए बेस्ट होममेड फेस स्क्रब तैयार करना बहुत ही आसान होता है। इसके लिए आप अपने घर में मौजूद सामान से फेस स्क्रब बना सकते हैं जो आपकी सेंसिटिव स्किन के लिए सही होता है। सेंसिटिव स्किन के लिए बनाया गया होममेड फेस स्क्रब आपकी त्वचा को साफ और हेल्दी रखने में मदद करता है।

Best Face Scrub For Sensitive Skin

इसे भी पढ़ें: मेकअप वाइप्स के इस्तेमाल से आपकी स्किन पर हो सकती हैं ये परेशानियां, जानें सावधानी

सेंसिटिव स्किन के लिए इन चीजों से बने फेस स्क्रब फायदेमंद माने जाते हैं-

1. नींबू, शहद और चीनी 

आप घर में आसानी से नींबू, चीनी और शहद से फेस स्क्रब तैयार कर सकते हैं। इसके लिए आप 1 चम्मच नींबू का रस लें, 1 चम्मच शहद और 1 चम्मच बारीक चीनी के साथ इसे मिक्स कर लें। इन चीजों को अच्छी तरह से मिक्स करके चेहरे पर लगाएं। स्क्रब करने के बाद चेहरे को पानी से धो लें। इसके बाद चेहरे पर गुलाबजल लगाएं। ऐसा करने से आपकी स्किन हेल्दी और ग्लोइंग बनेगी।

2. बादाम और शहद का फेस स्क्रब

बादाम और शहद से बने फेस स्क्रब का इस्तेमाल सेंसिटिव स्किन वाले लोगों के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इसे बनाने के लिए आप बादाम को पानी में भिगो दें। दो से तीन घंटे तक पानी में रहने के बाद इसे निकाल लें और इसका चूरा बना लें। अब इस चूरे में 2 से 3 चम्मच शहद मिला लें और अच्छी तरह से मिक्स कर लें। अब इस फेस स्क्रब को चेहरे पर अच्छे से लगाएं। इसके बाद चेहरे को साफ कर लें। 

3. सोयाबीन फेस स्क्रब

सोयाबीन की बड़ियों से बने फेस स्क्रब का इस्तेमाल भी सेंसिटिव स्किन वाले लोगों के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इसे तैयार करने के लिए सोयाबीन की बड़ियों को अच्छी तरह से पीस लें। इसके बाद इसमें नारियल तेल मिलाकर कुछ देर के लिए रख दें। 15 मिनट बाद इसे मिक्स करके चेहरे पर स्क्रब करें। इसका इस्तेमाल करने से आपकी स्किन बेदाग और हेल्दी होती है।

4. कच्चे दूध और चावल का फेस स्क्रब

कच्चे दूध और चावल से बने फेस स्क्रब का इस्तेमाल भी सेंसिटिव स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इसका इस्तेमाल करने से आपकी स्किन पर मौजूद दाग-धब्बे और मुहांसों को दूर करने में फायदा मिलता है। आप नियमित रूप से इसका इस्तेमाल कर कई गंभीर समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं। इस स्क्रब को बनाने के लिए 4 चम्मच दूध 1/2 चम्मच चावल के आटा को मिलाकर मिश्रण तैयार करें। अब इस मिश्रण से चेहरे पर हल्के हाथ से मसाज करें। 5 मिनट के बाद चेहरे को नॉर्मल पानी से वॉश करें।

इसे भी पढ़ें: बादाम और शहद से बने फेस स्क्रब से साफ करें चेहरा, आएगा निखार और दूर होंगे दाग-धब्बे

सेंसिटिव स्किन के लिए फेस स्क्रब चुनने से पहले, आपको डर्मेटॉलॉजिस्ट से सलाह लेनी चाहिए कि आपके लिए कौन सा फेस स्क्रब सबसे अच्छा हो सकता है। गलत फेस स्क्रब का इस्तेमाल करने से आपकी स्किन को कई नुकसान हो सकते हैं। 

(Image Courtesy: Freepik.com)

Disclaimer