बरसात में पित्ती उछलने पर आजमाएं ये 5 घरेलू उपाय, समस्या से मिलेगी राहत

बरसात के मौसम में भी त्वचा में पित्ती उभरने की समस्या हो सकती है, जो खुजली और जलन होने का कारण बन सकती है। आइए जानें इसके लिए कुछ असरदार घरेलू उपाय।

 
Isha Gupta
Written by: Isha GuptaUpdated at: Jul 26, 2023 18:57 IST
बरसात में पित्ती उछलने पर आजमाएं ये 5 घरेलू उपाय, समस्या से मिलेगी राहत

Onlymyhealth Dabur Vedic Tea

Home Remedies For Hives Itching: बरसात का मौसम आखिर किसे नहीं भाता? रिमझिम बारिश और ठंडी हवा हर किसी को पसंद होती है। लेकिन यह मौसम जितना देखने में सुहावना लगता है, उतना ही यह त्वचा के लिए नुकसानदायक भी होता है। मानसून के दौरान वातावरण में नमी बढ़ जाती है, ऐसे में त्वचा में चिपचिपाहट, खुजली और ज्यादा नमी रहने लगती है। वहीं कुछ लोगों को इस दौरान पित्ती उभरने की समस्या का सामना भी करना पड़ता है। दरअसल, वातावरण में नमी होने से त्वचा की समस्याओं का खतरा बढ़ जाता है, जिनमें पित्ती उभरने की समस्या भी शामिल है। ऐसे में अगर हाइजीन रखी जाए और घरेलू उपायों की सहायता ली जाए, तो इस समस्या से जल्द राहत मिल सकती है। तो चलिए इस समस्या पर बात करते हुए जानते हैं कि पित्ती की समस्या से कैसे राहत पाएं।

Home remedy for hives

क्या है पित्ती उभरने की समस्या- What Is Hives Disease

पित्ती उभरना त्वचा की एक स्थिती है, जिसमें त्वचा पर लाल या गुलाबी रंग के चकत्ते हो जाते हैं। इनमें बहुत ज्यादा खुलजी और जलन होती है, जिसके कारण कई बार यह समस्या असहनीय हो जाती है। यह समस्या कई बार बहुत उभरने लगती है और कुछ देर बाद ठीक हो जाती है।

लेकिन अगर आपको एलर्जिक इंफेक्शन के कारण यह समस्या हुई है, तो घरेलू उपाय आपके लिए फायदेमंद हो सकते हैं।

पित्ती उभरने पर अपनाएं ये 5 घरेलू उपाय- Home Remedies For Hives Itching

टी ट्री ऑयल 

पित्ती की समस्या के लिए टी ट्री ऑयल काफी फायदेमंद हो सकता है। इसमें एंटी-इंफ्लामेटरी, एंटी-माइक्रोबियल गुण पाए जाते हैं, जो त्वचा की खुलजी और जलन कन करने में मदद कर सकते हैं। इसके साथ ही इसका इस्तेमाल संक्रमण को रोकने और त्वचा की लालिमा को कम करने में मदद कर सकता है। 

टी ट्री ऑयल का इस्तेमाल करने के लिए इसकी 4 से 5 बूंदे प्रभावित हिस्से में लगाएं। इसके अलावा आप पानी में 15 से 20 बूंदे टी ट्री ऑयल की मिलाकर इसे कॉटन की सहायता से प्रभावित क्षेत्र पर लगा सकते हैं। इस प्रक्रिया को 3 से 4 बार दोहराने से समस्या से जल्द राहत मिल सकती है।

इसे भी पढ़े- पित्ती उछलने पर करें ये 5 घरेलू उपाय, मिलेगी चकत्तों और खुजली से राहत

कॉर्न स्टार्च और बेकिंग सोडा

एक बाउल में 2 गिलास गर्म पानी लीजिए। इसमें आधा कप कॉर्न स्टार्च और आधा कप बेकिंग सोडा मिलाएं। इस मिक्सचर में एक तौलिया भिगोएं और इसे प्रभावित क्षेत्र पर रखें। आपको इस प्रक्रिया के करीब 4 से 5 बार दोहराना है। बेकिंग सोडा त्वचा की लालिमा और खुजली कम करने में मदद कर सकता है। बेकिंग सोडा बेस होता है, जो त्वचा के इंफेक्शन को कम करने में मदद कर सकता है। वहीं कॉर्न स्टार्च त्वचा के रिलैक्स रखने में मदद कर सकता है। 

 

अदरक और शहद का सेवन 

पित्ती की समस्या से जल्द राहत पाने के लिए अदरक और शहद का सेवन करना फायदेमंद हो सकता है। अदरक में एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो त्वचा की खुलजी और जलन कम करने में मदद कर सकते हैं। अदरक और शहद शरीर से टॉक्सिन निकालने में मदद कर सकते हैं। इसके लिए 1 चम्मच अदरक के रस के साथ 1 चम्मच शहद का सेवन भी किया जा सकता है। 

इसे भी पढ़े- बच्चों में क्यों होती है पित्ती की ज्यादा शिकायत, जानें क्या है इससे बचाव और घरेलू इलाज

एलोवेरा जेल लगाएं

अगर आपको बार-बार पित्ती उभरने की समस्या होती रहती है, तो ऐसे में एलोवेरा काफी फायदेमंद हो सकता है। एलोवेरा जेल में एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-फंगल, एंटी-माइक्रोबियल गुण पाए जाते हैं, जो त्वचा की खुजली और जलन को कम कर सकते हैं। एलोवेरा को प्रभावित क्षेत्र पर लगाने से स्किन इंफेक्शन से राहत मिल सकती है।

अगर आपको लंबे समय से यह समस्या है, तो बिना देरी किये डॉक्टर से संपर्क करें।

 
Disclaimer