त्वचा से टैनिंग और डेड सेल्स निकालकर सॉफ्ट, ग्लोइंग त्वचा पाने के लिए घर पर चायपत्ती से बनाएं ये बॉडी स्क्रब

चीनी और चायपत्ती की मदद से 5 मिनट में बनाएं त्वचा की टैनिंग दूर करने और डेड स्किन सेल्स को निकालने वाला बेहतरीन बॉडी स्क्रब।

Anurag Anubhav
Written by: Anurag AnubhavUpdated at: Oct 20, 2020 17:00 IST
त्वचा से टैनिंग और डेड सेल्स निकालकर सॉफ्ट, ग्लोइंग त्वचा पाने के लिए घर पर चायपत्ती से बनाएं ये बॉडी स्क्रब

Onlymyhealth Dabur Vedic Tea

सर्दियों के दिन आ रहे हैं और अब धूप में बैठने, धूप में घूमने और काम करने में उतनी परेशानी नहीं होगी। यही कारण है कि लोग सर्दियों की दोपहर को खूब एंजॉय करते हैं। लेकिन चाहे सर्दी की नर्म धूप हो या गर्मी की तेज धूप, ज्यादा देर तक धूप में रहन से त्वचा को नुकसान तो होता ही है। धूप की अल्ट्रावॉयलेट किरणों के कारण त्वचा पर टैनिंग (Sun Tanning) हो जाती हैं और त्वचा पर काले धब्बे (Dark Spots) आना शुरू हो जाते हैं। अगर आप धूप में नहीं भी निकलते हैं, तो प्रदूषण और धूल मिट्टी के संपर्क में आने से आपके स्किन की ऊपरी सेल्स की पर्त डैमेज हो जाती है। इन डेड स्किन सेल्स (Dead Skin Cells) को निकालने और टैनिंग या डार्क स्पॉट्स को दूर करने के लिए बॉडी को रेगुलर स्क्रब (Regular Scrubbing) करते रहना जरूरी है। बाजार में बहुत तरह के बॉडी स्क्रब (Body Scrub) मिलते हैं, जो मंहगे होते हैं और उनमें केमिकल्स का प्रयोग होता है। इसकी जगह आप घर पर ही आसानी से 5 मिनट में अपने लिए परफेक्ट नैचुरल बॉडी स्क्रब (Homemade Natural Body Scrub) बना सकते हैं। आइए आज हम आपको बताते हैं चायपत्ती से बना ऐसा ही एक खास बॉडी स्क्रब (Black Tea Body Scrub) बनाने और इस्तेमाल करने का आसान तरीका।

body scrub for dead skin cells

होममेड बॉडी स्क्रब बनाने के लिए जरूरी सामग्री (DIY Homemade Body Scrub)

  • 2 कप चीनी
  • 4 चम्मच काली चाय (सामान्य चायपत्ती)
  • एक चौथाई कप नारियल का तेल
  • एक एयर टाइट कंटेनर
homemade sugar and black tea body scrub

इस तरह बनाएं चायपत्ती का बॉडी स्क्रब (How to Make Black Tea Body Scrub at Home)

  • सबसे पहले एक बाउल में चीनी लें और इसमें काली चाय की पत्तियों को मिला दें।
  • इन्हें मिलाने के बाद ब्लेंडर में डालकर जरा सा महीन कर लें (ताकि चीनी और चायपत्ती दरदरे पाउडर में बदल जाएं)
  • इस पाउडर को एक बाउल में निकाल कर रख लें।
  • अब एक दूसरे बाउल में नारियल का तेल लें। अगर ये जमा हुआ है तो हल्की आंच में इसे पिघला लें।
  • अब इस तेल को चीनी और चायपत्ती के पाउडर में डालकर इन्हें आपस में अच्छी तरह मिक्स करें।
  • इसे तब तक मिक्स करना है, जब तक कि गाढ़ा पेस्ट न बन जाए।
  • अगर तेल कम लग रहा है, तो थोड़ा सा और डाल लें और अच्छी तरह मिक्स कर लें।
  • बस आपका बॉडी स्क्रब तैयार है। इसे एयर टाइट कंटेनर में भरकर रख लें और नहाते समय इस्तेमाल करें।

कैसे करना है बॉडी स्क्रब का इस्तेमाल? (How to Use Body Scrub)

नहाते समय आपको चेहरे, हाथ, पैर, गर्दन या जिस भी अंग पर जमा डेड स्किन सेल्स और टैनिंग को हटाना है, उसे पानी से गीला करें। अब अपने हाथ में थोड़ा सा बॉडी स्क्रब लेकर इसे त्वचा पर सर्कुलर मोशन में रगड़ें या मसाज करें। 3-4 मिनट तक हल्के हाथों से स्क्रब या मसाज करने के बाद सादे पानी से उस अंग को धो लें। आप पाएंगे कि आपकी त्वचा पर तुरंत एक ग्लो आ गया है क्योंकि ऊपर की डेड स्किन सेल्स या डैमेज स्किन स्क्रब करने से अपने आप निकल जाती है।

इस तरह आप अपने डेली यूज के लिए घर पर ही तीन नैचुरल चीजों को मिलाकर बेहतरीन बॉडी स्क्रब बना सकते हैं, जो आपको खूबसूरत, ग्लोइंग और स्मूद त्वचा देगा। इस स्क्रब को आप फेस स्क्रब की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

Read More Articles on Skin Care in Hindi

Disclaimer