बाल हीं नहीं आपकी स्किन को भी नुकसान पहुंचा सकता है डैंड्रफ, जानें डैंड्रफ से छुटकारा पाने के तरीके

रूसी न केवल आपके बालों को ही, बल्कि आपकी त्‍वचा को भी बुरी तरह प्रभावित कर सकती है। ऐसा माना जाता है कि रूसी त्‍वचा के कई हिस्‍सों में फैल सकती है।

Sheetal Bisht
Written by: Sheetal BishtUpdated at: Nov 20, 2020 14:41 IST
बाल हीं नहीं आपकी स्किन को भी नुकसान पहुंचा सकता है डैंड्रफ, जानें डैंड्रफ से छुटकारा पाने के तरीके

Onlymyhealth Dabur Vedic Tea

रूसी आमतौर पर हमारे बालों और स्‍कैल्‍प से जुड़ी समस्‍या है। यह आपके बालों की कई अन्‍य समस्‍याओं को बद्तर बना सकती है। लेकिन क्‍या आप जानते हैं कि रूसी का प्रभाव न केवल आपके बालों पर, बल्कि आपकी त्‍वचा पर भी पड़ता है। जी हां, रूसी आपकी कई स्किन प्राब्‍लम्‍स का कारण बन सकती है। ऐसा माना जाता है कि रूसी आपकी त्वचा पर भी कई हिस्सों में फैल सकता है। जिसमें कि आपकी त्‍वचा ड्राई होने लगती है, यह आपकी भौंहों के पास या नाक के आसपास हो सकती है। हम में से अधिकतर लोग इसे केवल ड्राई स्किन समझते हैं, जबकि यह पपड़ीदार ड्राई स्किन सिर्फ 'ड्राई स्किन' नहीं, बल्कि फेस डैंड्रफ हो सकती है। आइए यहां हम आप को बताते हैं कि कैसे रूसी आपकी त्‍वचा को प्रभावित कर सकती है। 

त्‍वचा को कैसे प्रभावित करती है रूसी? 

रूसी का प्रभाव आपके बालों की तरह ही आपकी त्‍वचा पर भी पड़ता है। लेकिन यह कैसे आपकी त्‍वचा को प्रभावित करती है, यह आपके स्किन टाइप पर निर्भर करता है। लेकिन हां, आपका कोई भी स्किन टाइप क्‍यों न हो, रूसी आपकी भौंहों, नाक, और मुंह के आसपास यानि टी-ज़ोन के बीच हो सकती है।  पुरुषों में यह उनकी दाढ़ी और मूंछों पर भी हो सकती है। ऐसे में त्‍वचा का लाल, ड्राई होना या पपड़ीदार होना शामिल है। यदि इस रूसी का इलाज नहीं किया जाता है, तो यह आपके शरीर के अन्‍य हिस्‍सों को भी प्रभावित कर सकती है। 

त्‍वचा पर रूसी के कारण होने वाली समस्‍याएं 

यहां कुछ स्किन प्राब्‍लम्‍स हैं, जो आमतौर पर त्‍वचा पर रूसी के कारण हो सकती हैं: 

  • खुजलीदार फुंसियां 
  • गर्दन, छाती में पिंपल्‍स होना 
  • हेयरलाइन पिंपल्‍स 
  • त्‍वचा का लाल या ड्राई दिखाई देना 
  • कानों के आसपास पपड़ीदार त्‍वचा 

डैंड्रफ से छुटकारा कैसे पाएं?

  • यदि आप त्‍वचा को रूसी के प्रभावों से बचाना चाहते हैं, तो इसके लिए आप सबसे पहले सही स्किनकेयर टिप्‍स फॉलो करें। जिसके लिए यहां कुछ टिप्‍स दिए गए हैं: 
  • त्‍वचा को बार-बार साबुन से धोने से बचें क्‍योंकि इससे आपकी त्‍वचा ड्राई हो जाती है। इसके अलावा, आप चाहें, तो हर्बल साबुन का उपयोग कर सकते हैं। 
  • एक्‍ने या एंटी-एजिंग प्रॉडक्‍ट के इस्‍तेमाल से बचें। यह आपकी त्‍वचा की स्थिति को और अधिक बिगाड़ सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें:  सर्दियों में अपनी त्वचा के प्रकार से ये स्किन केयर रूटीन अपनाएं, नहीं होगी रुखेपन की समस्या

बहुत ज्‍यादा मॉइस्‍चराइजर का उपयोग न करें। 

  • मुंहासे या एंटी-एजिंग उत्पाद भी प्रभावित क्षेत्रों को और भड़काते हैं।
  • नॉन सोप क्लींजर या ऐसे क्‍लींजर का उपयोग करे, जो रूसी से निपटने में प्रभावी हो। 
  • रूसी से बचाव के अन्‍य टिप्‍स 
  • आप टी ट्री ऑयल की कुछ बूद कॉटन पैड में लेकर रूसी वाली जगह पर थपथपाएं। इसमें एंटिफंगल गुण होते हैं, जो आपको रूसी से छुटकारा दिलाने में मदद कर सकते हैं। 
  • आप रूसी वाली जगह प्‍याज का रस भी लगा सकते हैं, यह आपको रूसी से निपटने में मदद करेगा। ऐसा इसलिए क्‍योंकि प्‍याज के रस में  फाइटोकेमिकल यौगिक होते हैं। 

इसे भी पढ़ें: ढलती हुई उम्र में भी दिखें जवान और खूबसूरत, रिंकल फ्री त्वचा पाने के लिए इस्तेमाल करें ये 2 फेस मास्क

  • आप रूसी से निपटने के लिए रोजाना एलोवेरा जेल लगा सकते हैं। एलोवेरा जेल में एंटीफंगल और एंटीबैक्‍टीरियल गुण होते हैं, जो आपको रूसी या किसी अन्‍य इंफेक्‍शन से निपटने में मदद करते हैं।  
  • इसके अलावा, आप रूसी से निपटने के लिए अपने शैंपू में लेमनग्रास ऑयल को मिलाकर उपयोग कर सकते हैं। यह भी रूसी से निपटने में सहायक हो सकता है। 
  • इसके अलावा, यदि आपको लगे कि आपकी त्‍वचा पर रूसी के प्रभावों में कोई कमी नहीं है, तो आप स्किन एक्‍सपर्ट से सलाह ले सकते हैं। इन सब चीजों के अलावा, आप अपने खानपान पर विशेष ध्‍यान दें और तनाव कम लें। इससे भी आपको त्‍वचा पर रूसी की समस्‍या से निपटने में मदद मिलेगी। 

Read more articles on Skin-Care in Hindi

Disclaimer