Doctor Verified

बाजार वाले डिस्पोजेबल डायपर या घर पर बने कपड़े वाले डायपर, शिशु के लिए कौन है ज्यादा बेहतर? जानें डॉक्टर से

बच्चों को घर के क्लॉथ डायपर पहनाए जाने चाहिए। ये कंफर्टेबल होते हैं और इसकी वजह से बच्चे को स्किन रैशेज की समस्या भी नहीं होती है।

Meera Tagore
Written by: Meera TagoreUpdated at: Nov 27, 2023 18:00 IST
बाजार वाले डिस्पोजेबल डायपर या घर पर बने कपड़े वाले डायपर, शिशु के लिए कौन है ज्यादा बेहतर? जानें डॉक्टर से

Onlymyhealth Dabur Vedic Tea

Cloth Diapers Vs Disposable Diapers Which Is Better For Kids In Hindi: मौजूदा समय में शायद ही कोई ऐसे पेरेंट्स हैं, जो अपने शिशु को डायरपर न पहनाते हों। माना जाता है कि डायपर पहनाने की वजह से पेरेंट्स को आराम हो जाता है और बच्चा भी बार-बार गीला नहीं होता है। लेकिन, अक्सर यह देखने में आता है कि जिन छोटे बच्चों को डायर पर पहनाया जाता है, उन्हें कई तरह की स्किन प्रॉब्लम या स्किन रैशेज हो जाते हैं। दरअसल, ऐसा डिस्पोजेबल डायपर पहनाने की वजह से होता है। जबकि, आजकल मार्केट में अलग-अगल तरह के डायपर मिलने लगे हैं। वहीं, कुछ लोग घर में भी डायपर बनाकर बच्चों को पहनाते हैं। ऐसे में यह सवाल उठना लाजिमी है कि क्या बच्चों के लिए किस तरह का डायपर सही होता है, डिस्पोजेबल और क्लॉथ डायपर? इनमें से कौन-सा ऑप्शन बच्चे की हेल्थ के लिए सही है और उन्हें स्किन से जुड़ी कोई प्रॉब्लम नहीं होगी? इस बारे में Consultant Pediatrician and Newborn specialist डॉक्टर मांडवान से जानते हैं की आखिर डिस्पोजेबल से बेहतर कपड़े के डायपर क्यों होते हैं?

स्किन फ्रेंडली होते हैं

जहां एक ओर डिस्पोजेबल डायपर पहनाने की वजह से छोटे बच्चों की स्किन में रैशेज हो जाते हैं, स्किन छिल जाती है और वहां खुजली भी होने लगती है। कई बार छिली हुई त्वचा में यूरिन लग जाए, तो बच्चे को जलन भी हो सकती है। वास्तव में डिस्पोजेबल डायपर में सिंथेटिक मटीरियल का यूज किया जाता है, जो कि स्किन फ्रेंडली नहीं होते हैं। ऐसे में यह कहना मुश्किल नहीं है कि डिस्पोजेबल डायपर के बजाय क्लॉथ डायपर बच्चों के लिहाज से ज्यादा बेहतर होते हैं।

 
 
 
View this post on Instagram

A post shared by Dr Pawan Mandaviya (@drpawan_clinic)

कंफर्टेबल होते हैं

diaper

यह बात हम सभी जानते हैं कि डिस्पोजेबल डायपर मोटे और भारी होते हैं। वहीं अगर बच्चा पेशाब कर दे, तो यह और भी भारी हो जाते हैं। इसे डायपर पहनकर चलना बच्चों के लिए काफी मुश्किल हो जाता है। असल में, डिस्पोजेबल डायपर कंफर्टेबल नहीं होते हैं। वहीं, अगर बच्चे की त्वचा छिल जाए, तो उसके लिए चलना-फिरना भी मुश्किल हो जाता है। जबकि क्लॉथ डायपर की वजह से इस तरह की परेशानियां कम ही देखने को मिलती हैं। क्लॉथ डायपर पहनने की वजह से बच्चे को चलने-फिरने में दिक्कत भी नहीं आती है। अच्छी बात ये है कि बच्चे के साइज के अनुसार क्लॉथ डायपर को एड्जेस्ट भी किया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें: बच्चों को गलत तरीके से न पहनाएं डायपर, हो सकती हैं ये 3 समस्याएं, जानें डायपर पहनाने का सही तरीका

रियूजेबल होते हैं

cloth diapers vs disposable diapers

डिस्पोजेबल डायपर के बारे में हम स्भी जानते हैं कि उन्हें रियूज नहीं किया जा सकता है। इन्हें एक बार यूज करने के बाद फेंकना पड़ता है। लेकिन, शायद आपको यह बात नहीं पता है कि डिस्पोजेबल डायरपर पूरी तरह नष्ट होने में कई सौ साल लेते हैं। जबकि घर के बनाए क्लॉथ डायपर के साथ ऐसी समस्या नहीं होती है। क्लॉथ डायपर को आप कई-कई बार और कई सालों तक यूज कर सकते हैं। ये एंवायरमेंट को भी किसी तरह का हार्म नहीं पहुंचाते हैं।

इसे भी पढ़ें: बेबी को डायपर पहनाने से भी हो सकते हैं कई नुकसान, जानें क्या हैं डायपर के सुरक्षित विकल्प

प्राइज कम होती है

डिस्पोजेबल डायपर की अगर एक बार बच्चे का आदत लग जाए, तो यह आसनी से छूटती नहीं है। इसके अलावा, अगर आप बार-बार डिस्पोजेबल डायपर खरीदते हैं, तो यह जेब पर भी भारी पड़ती है। जबकि क्लॉथ डायपर के साथ ऐसी कोई समस्या नहीं है। आप कुछ पेयर क्लॉथ डायपर खरीद लें, उसे सालों साल चला सकते हैं। इन दिनों कई अलग-अलग ब्रांड भी क्लॉथ डायपर बना रहे हैं। हालांकि, पहली नजर में उनका कीमत डिस्पोजेबल डायपर की तुलना में ज्यादा लगते हैं। लेकिन, लॉन्ग टर्म की बात करें, तो यह लंबे समय तक चलते हैं। इसलिए, इसे बार-बार खरीदने की जरूरत नहीं पड़ती है।

image credit: freepik

Disclaimer