Doctor Verified

गले के एक तरफ दर्द क्यों होता है? डॉक्टर से जानें इसके कारण

कुछ लोगों को गले के एक हिस्से में दर्द होने लगता है। आगे जानते हैं इससे जुड़े कुछ कारण 

 

Vikas Arya
Written by: Vikas AryaUpdated at: Nov 18, 2023 17:21 IST
गले के एक तरफ दर्द क्यों होता है? डॉक्टर से जानें इसके कारण

Onlymyhealth Dabur Vedic Tea

गले में दर्द होने के कई कारण हो सकते हैं। इन कारणों की वजह से व्यक्ति को खाने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। गले के एक हिस्से में दर्द होने पर आपको किसी भी काम को करने में परेशानी होती है, क्योंकि आपका किसी भी काम में मन नहीं लगता है। मौसम बदलने के साथ ही अधिकतर लोगों को एलर्जी, संक्रमण व अन्य बीमारियों के चलते गले में दर्द व खराश की समस्या हो सकती है। डॉक्टर्स की मानें तो कुछ बीमारियों के चलते व्यक्तियों को गले के एक हिस्से में दर्द और हो सकता है। मणिपाल अस्ताल के जनरल फिजीशियन डॉ. सचिन नालवाड़े के मुताबिक गले के एक हिस्से में दर्द होने के पीछे कई कारण हो सकते हैं। इन कारणों के बारे में आगे विस्तार से बताया गया है। 

गले में एक साइड में दर्द क्यों होता है? - Causes Of Throat Pain On One Side in Hindi 

टॉन्सिल होना (Tonsillitis)

गले में दो लिम्फेटिक टिश्यू होते हैं, जिनको टॉन्सिल कहा जाता है। टॉन्सिलिटिस आपके टॉन्सिल की सूजन है, जो आमतौर पर संक्रमण के कारण होती है। कुछ मामलों में संक्रमण की वजह से केवल टॉन्सिल में समस्या हो सकती है। जिससे गले में खराश व एक हिस्से में दर्द हो सकता है। बैक्टीरियल संक्रमण के कारण व्यक्ति को बुखार, नाक बंद होना, टॉन्सिल में दर्द और टॉन्सिल में सूजन की समस्या हो सकती है। टॉन्सिल का संक्रमण 3 से 4 दिनों में ठीक हो सकता है।  

causes of throat pain in hindi

नाक बहना (Postnasal Drip) 

नाक बहना की वजह से भी गले में दर्द की समस्या हो सकती है। गले की ग्रंथियों में संक्रमण होने पर नियमित बलगम का निर्माण हो सकता है। जब बलगम बाहर नहीं निकलता है, तो यह समस्या का कारण बन सकता है। इसी तरह लगातार नाक बहना भी गले के एक हिस्से में दर्द का कारण बन सकता है। 

टॉन्सिल में मवाद बनना

पेरिटोनसिलर फोड़ा (Peritonsillar Abscess) संक्रमण की वजह से हो सकता है, जो टॉन्सिल के पीछे व आसपास मवाद का कारण बन सकता है। किशोरों में यह समस्या देखने को मिलती है। इसकी वजह से गले के एक हिस्से में दर्द और सूजन की वजह बन सकता है। इस समस्या में डॉक्टर व्यक्ति को एंटीबायोटिक्स दवाएं दे सकते हैं। 

गले में घाव होना 

गले में घाव होने के चलते भी एक हिस्से में दर्द हो सकता है। कई बार गालों के अंदर कट लगना, जीभ में छाले होना, तालू पर जलन और गले में घाव होने की वजह से भी गले में दर्द हो सकता है। 

लिम्फ नोड्स में सूजन 

लिम्फ नोड्स शरीर में संक्रमण से लड़ने में मदद करता है। वायरल और बैक्टीरियल इंफेक्शन की वजह से लिम्फ नोड्स में सूजन हो सकता है। इसकी वजह से गले के एक हिस्से में दर्द हो सकता है। लिम्फ नोड्स में सूजन होने पर वजन कम होना, थकान, गर्दन के निचले हिस्से में दर्द होना, सांस लेने में दिक्कत होना, और कोलर बोन में दर्द आदि लक्षण दिखाई दे सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें: Throat Pain: गले में दर्द होने पर अपनाएं ये 5 उपाय, जल्‍द म‍िलेगा आराम

गले में दर्द होने के कई कारण होते हैं। इस दौरान गले के एक हिस्से में दर्द हो सकता है, ऐसे में डॉक्टर आपके गले में दर्द के कारणों को समझकर उसका इलाज करने के लिए एंटीबायोटिक्स दवाएं दे सकते हैं। 

Disclaimer