शिशु बार-बार जीभ बाहर क्यों निकालते हैं? जाने इसके 5 कारण

शिशुओं को आपने कई बार जीभ निकालते हुए देखा होगा। आगे जानते हैं शिशुओं के जीभ निकालने के क्या कारण हो सकते हैं। 

 

Vikas Arya
Written by: Vikas AryaUpdated at: Nov 22, 2023 10:00 IST
शिशु बार-बार जीभ बाहर क्यों निकालते हैं? जाने इसके 5 कारण

Onlymyhealth Dabur Vedic Tea

छोटे बच्चे बोल नहीं पाते हैं। ऐसे में उन्हें जब किसी चीज की आवश्यकता होती है या वह किसी परेशानी में होते हैं, तो ऐसे में कुछ संकेत से अपनी बात को बताने का प्रयास करते हैं। ठीक ऐसे ही आपने अक्सर देखा होगा कि शिशु अपनी जीभ बार-बार बाहर निकालते हैं। वैसे, तो अभिभावकों को उनकी यह हरकत बेहद सामान्य लगती है। लेकिन ऐसा नहीं होता है। आपको बता दें कि शिशु जीभ निकालते हुए कुछ संकेत देते हैं। जीभ निकालकर शिशु अपनी बात को बताने का प्रयास करते हैं। नोएडा के चाइड केयर क्लीनिक के पीडियेट्रिक्स डॉक्टर राजीव गुप्ता ने बताया कि शिशु के बार-बार जीभ निकालने के पीछे कुछ कारण होते हैं उनको आगे बताया गया है। 

शिशु के जीभ बाहर निकालने के कारण - Causes Of Baby Sticking Tongue Out In Hindi 

भूख लगने का संकेत

शिशु को भूख लगती है तो वह जीभ निकालकर भूख लगने की ओर इशारा करता है। इतना ही नहीं कई बार जब वह फीड कर रहा होता है तो भी जीभ निकालकर यह बताने का प्रयास करता है कि उसका अब उसका पेट भर गया है और वह ज्यादा दूध नहीं पीना चाहता है। 

baby sticking tongue out

ओरल मोटर डेवलपमेंट 

जैसे-जैसे बच्चे बढ़ते हैं, वैसे-वैसे उनकी मौखिक मोटर (मुंह की मांसपेशियों का संचालन) का विकास भी होता है। जीभ बाहर निकालना इस प्रक्रिया का स्वाभाविक हिस्सा है। शिशु इस क्रिया का उपयोग अपने मुंह की मांसपेशियों को मजबूत करने, उन्हें स्तनपान और ठोस भोजन के सेवन जैसे महत्वपूर्ण पड़ावों के लिए तैयार करने के लिए करते हैं। जीभ एक शक्तिशाली मांसपेशी है और इसकी गति का अभ्यास करने से बच्चों को विभिन्न मौखिक गतिविधियों के लिए आवश्यक समन्वय विकसित करने में मदद मिलती है।

दांत निकलने की समस्याएं

दांत निकलना एक महत्वपूर्ण चरण है, जो शिशुओं के लिए परेशानी का कारण बन सकता है। जैसे-जैसे उनके दांत निकलने लगते हैं, शिशुओं को अक्सर मसूड़ों में दर्द का अनुभव होता है, जिससे उन्हें अलग-अलग तरीकों से आराम मिलता है। जीभ बाहर निकालना बच्चों के लिए आरामदायक हो सकता है, जिससे उनके परेशान मसूड़ों को राहत मिल सकती है। माता-पिता दांत निकलने के चरण के दौरान इस व्यवहार में वृद्धि देख सकते हैं, क्योंकि बच्चे सहज रूप से असुविधा से राहत चाहते हैं।

चेहरे के भावों की नकल करना

बच्चे अत्यधिक चौकस होते हैं और अपने आस-पास के लोगों के कार्यों और अभिव्यक्तियों की नकल करके सीखते हैं। जीभ बाहर निकालना चेहरे के भावों की नकल हो सकता है जो वे अपने देखभाल करने वालों, भाई-बहनों या यहां तक कि अन्य शिशुओं में देखते हैं। यह उनके लिए चेहरे की गतिविधियों और भावों के साथ प्रयोग करने, उनके सामाजिक और भावनात्मक विकास को बढ़ावा देने का एक तरीका है।

मुंह से सांस लेते समय 

शिशु को जब सांस लेने में किसी तरह की परेशानी होती है तो वह जीभ निकालकर मुंह से सांस लेते हैं। कई बार शिशु को सर्दी, खांसी, एलर्जी व जुकाम में नाक बंद हो जाती है। ऐसे में शिशु जीभ निकालकर मुंह से सांस लेते हैं। इसके अलावा, कई बार शिशु गैस पास करते हुए भी अपनी जीभ को बाहर निकाल लेते हैं।

इसे भी पढ़ें : बच्चों को इमोशनली स्ट्रॉन्ग बनाने के लिए अपनाएं ये 5 उपाय, जल्द दिखेगा फर्क

शिशु के द्वारा जीभ निकालना एक स्वभाविक प्रक्रिया है। यह उनके विकास का ही एक पड़ाव होता है। इससे बच्चा जहां अपनी बात अभिभावकों तक पहुंचाने का प्रयास करता है। वहीं, वह खुद की समस्या में एडजस्ट होने का भी प्रयास करता है। 

Disclaimer