Doctor Verified

पुरुष और महिला में अलग-अलग होते हैं कार्डियक अरेस्ट के लक्षण, डॉक्टर से जानें बचाव

Cardiac Arrest Symptoms in Men and Women: पुरुषों में कार्डियक अरेस्ट आने पर सीने में दर्द महसूस होता है, जबकि महिलाओं को सांस लेने में तकलीफ होती है।

Prins Bahadur Singh
Written by: Prins Bahadur SinghUpdated at: Nov 16, 2023 17:22 IST
पुरुष और महिला में अलग-अलग होते हैं कार्डियक अरेस्ट के लक्षण, डॉक्टर से जानें बचाव

Onlymyhealth Dabur Vedic Tea

Cardiac Arrest Symptoms in Men and Women: खानपान में गड़बड़ी और खराब जीवनशैली के कारण हार्ट से जुड़ी बीमारियों के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं। हार्ट को हेल्दी रखने के लिए डाइट और लाइफस्टाइल का विशेष ध्यान रखना चाहिए। हार्ट के मरीजों को कार्डियक अरेस्ट का खतरा ज्यादा रहता है। बीते कुछ सालों में युवाओं में भी कार्डियक अरेस्ट के मामले ज्यादा देखने को मिले हैं। कार्डियक अरेस्ट से पहले शरीर में दिखने वाले लक्षणों को पहचानकर सही कदम उठाने से इसके खतरे को कम करने में मदद मिलती है। कार्डियक अरेस्ट महिला और पुरुष दोनों में हो सकता है और इस स्थिति में महिलाओं और पुरुषों में दिखने वाले लक्षण भी अलग-अलग होते हैं।

कार्डियक अरेस्ट क्या है?- What is Cardiac Arrest in Hindi

कार्डियक अरेस्ट हार्ट से जुड़ी गंभीर स्थिति है, जिसमें हार्ट अचानक ब्लड पंप करना बंद कर देता है। इसकी वजह से शरीर के अंगों में ब्लड और ऑक्सीजन की सप्लाई नहीं हो पाती है। कार्डियक अरेस्ट आने के कुछ मिनट के भीतर ही सही इलाज न मिलने पर मरीज की मौत भी हो सकती है। अक्सर लोग कार्डियक अरेस्ट और हार्ट अटैक को एक ही समझ बैठते हैं, जबकि दोनों बिलकुल अलग होते हैं। हार्ट अटैक में ब्लड की सप्लाई बाधित हो जाती है और कार्डियक अरेस्ट इलेक्ट्रिक समस्या होती है। कार्डियक अरेस्ट हार्ट अटैक से ज्यादा खतरनाक और जानलेवा होता है।

Cardiac Arrest Symptoms in Men and Women

इसे भी पढ़ें: कार्डियक अरेस्ट के बाद मरीज ऐसे रखें अपनी सेहत का ध्यान, जानें जरूरी सावधानियां

महिलाओं और पुरुषों में कार्डियक अरेस्ट के लक्षण- Cardiac Arrest Symptoms In Men And Women in Hindi

लखनऊ के मशहूर कार्डियोलॉजिस्ट डॉ केके कपूर कहते हैं कि, "कार्डियक अरेस्ट से 24 घंटे पहले ही शरीर में इसके संकेत दिखाई देने लगते हैं। इन लक्षणों को सही समय पर पहचानकर डॉक्टर की सलाह और इलाज लेने से मरीज गंभीर स्थिति का शिकार होने से बच जाता है।" डॉ कपूर कहते हैं कि पुरुषों में कार्डियक अरेस्ट से पहले सीने में तेज दर्द महसूस होता है, जबकि महिलाओं को कार्डियक अरेस्ट से पहले सांस लेने में तकलीफ होती है।

महिलाओं में कार्डियक अरेस्ट के लक्षण- Cardiac Arrest Symptoms in Women in Hindi

महिलाओं में कार्डियक अरेस्ट से पहले ये लक्षण देखे जाते हैं-

  • सांस लेने में तकलीफ
  • पेट में तेज दर्द
  • उलटी और मतली
  • बेचैनी और बेहोशी
  • सीने में दर्द के साथ उलझन

पुरुषों में कार्डियक अरेस्ट के लक्षण- Cardiac Arrest Symptoms in Men in Hindi

पुरुषों में कार्डियक अरेस्ट से पहले ये लक्षण दिखाई देते हैं-

  • सीने में दर्द
  • शरीर का बेजान होना
  • अचानक ज्यादा पसीना आना
  • सांस लेने में कठिनाई
  • जी मिचलाना

कार्डियक अरेस्ट की समस्या में व्यक्ति के दिल की धड़कन भी सामान्य से बढ़कर 300-400 तक पहुंच जाती है। इसकी वजह से हार्ट काम करना बंद कर देता और शरीर में खून की सप्लाई बंद हो जाती है। इस स्थिति में तुरंत इलाज मिलने से मरीज की जान बचाई जा सकती है। कार्डियक अरेस्ट आने पर बिना देर किये हुए मरीज को अस्पताल ले जाना चाहिए।

(Image Courtesy: Freepik.com)

Disclaimer