वायु प्रदूषण से शरीर के कौन-कौन से अंग प्रभावित होते हैं? डॉक्टर से जानें

वायु प्रदूषण आपके शरीर के कई अंगों को प्रभावित कर सकता है। जानें कौन-से अंग होते हैं सबसे ज्यादा प्रभावित-

Anju Rawat
Written by: Anju RawatUpdated at: Nov 21, 2023 13:19 IST
वायु प्रदूषण से शरीर के कौन-कौन से अंग प्रभावित होते हैं? डॉक्टर से जानें

Onlymyhealth Dabur Vedic Tea

दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद समेत कई शहरों में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है। दिल्ली में हवा काफी जहरीली हो गई है। दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से AQI 400 के पार है। जब से वायु प्रदूषण बढ़ा हुआ है, लोगों को तरह-तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कुछ लोगों को सर्दी-जुकाम, खांसी और गले में खराश की समस्या हो रही है, तो कुछ लोगों के आंखों में जलन और इरिटेशन होने लगती है। लेकिन वायु प्रदूषण शरीर के कई अन्य अंगों को भी प्रभावित करता है। आइए, जानते हैं  वायु प्रदूषण से शरीर के कौन-कौन से अंग प्रभावित होते हैं? आइए, फैमिली फिजिशियंस ऑफ इंडिया के डॉक्टर रमन कुमार से जानते हैं

वायु प्रदूषण से शरीर के कौन-कौन से अंग प्रभावित होते हैं?- Body Parts Affected by Air Pollution Doctor Explains in Hindi

1. फेफड़े

वायु प्रदूषण फेपड़ों को बुरी तरह से प्रभावित कर सकता है। दरअसल, प्रदूषित हवा में हानिकारक गैसें होती हैं। ऐसे में जब हम सांस लेते हैं, तो इससे फेफड़ों के स्वास्थ्य को गंभीर रूप से नुकसान पहुंचता है। इससे आपको सांस लेने में तकलीफ, खांसी और सीने में दर्द जैसी दिक्कतों से परेशान होना पड़ सकता है। वायु प्रदूषण से फेफड़ों के रोग होने का जोखिम बढ़ जाता है। अगर आपको पहले से ही फेफड़ों का कोई रोग है, तो वायु प्रदूषण से आपको बचना चाहिए।

2. हार्ट

वायु प्रदूषण हृदय को भी बुरी तरह से प्रभावित कर सकता है। जिन लोगों को हार्ट से जुड़ी बीमारियां हैं, उनकी दिक्कतें बढ़ जाती हैं। हृदय रोगियों को कार्डियक अरेस्ट और हार्ट अटैक का जोखिम बढ़ जाता है। आपको बता दें कि कोरोनरी धमनियां, हृदय को रक्त, ऑक्सीजन और पोषक तत्व पहुंचाते हैं। ऐसे में वायु प्रदूषण कोरोनरी धमनियां को नुकसान पहुंच सकता है। वायु प्रदूषण से हृदय रोगों का जोखिम बढ़ जाता है। 

air pollution

3. दिमाग या मस्तिष्क

बढ़ता हुआ वायु प्रदूषण दिमाग और मस्तिष्क को प्रभावित कर सकता है। वायु प्रदूषण से आपको मस्तिष्क से जुड़ी समस्याएं भी परेशान कर सकती हैं। वायु प्रदूषण स्ट्रोक और मनोभ्रंश जैसी न्यूरोलॉजिकल स्थितियों का कारण बन सकता है। जिन लोगों को मानसिक रोग है, उन्हें वायु प्रदूषण में अपने घर के अंदर ही प्राणाायम और मेडिटेशन का अभ्यास करना चाहिए।

4. त्वचा

वायु प्रदूषण त्वचा से जुड़ी समस्याओं का कारण भी बन सकता है। वायु में मौजूद प्रदूषित कण आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं। वायु प्रदूषण त्वचा के मुंहासों और एक्जिमा से जुड़ी समस्याओं के जोखिम को बढ़ा सकता है। इससे ऑक्सीडेटिव तनाव हो सकता है। वायु प्रदूषण त्वचा पर खुजली, रेडनेस और जलन का कारण बन सकता है।

इसे भी पढ़ें- रात में देर से सोने की आदत है तो हो जाएं सावधान, हृदय रोगों का बढ़ता है जोखिम: स्टडी

5. आंखें

वायु प्रदूषण आंखों को नुकसान पहुंचा सकता है। वायु में मौजूद कण आपकी आंखों को प्रभावित कर सकता है। वायु प्रदूषण की वजह से आंखों में जलन और इरिटेशन की समस्या हो सकती है। वायु प्रदूषण से बचने के लिए आपको आंखों पर चश्मा जरूर लगाना चाहिए।

Disclaimer