सर्दियों में काले तिल खाने से शरीर को मिलते हैं ये 5 जबरदस्त फायदे

Benefits Of Eating Black Sesame Seeds In Winter: सर्दियों में काले तिल का सेवन करने से शरीर को कई लाभ मिलते हैं। जानें फायदे -

Priya Mishra
Written by: Priya MishraUpdated at: Feb 07, 2023 10:30 IST
सर्दियों में काले तिल खाने से शरीर को मिलते हैं ये 5 जबरदस्त फायदे

Onlymyhealth Dabur Vedic Tea

Benefits Of Eating Black Sesame Seeds In Winter In Hindi: सफेद तिल की तरह की काले तिल भी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं। काले तिल का इस्तेमाल पूजा-पाठ से लेकर अलग-अलग व्‍यंजनों में जायका बढ़ाने के लिए किया जाता है। सर्दियों के मौसम में काले तिल खाने के कई फायदे मिलते हैं। काले तिल की तासीर गर्म होती है, इसलिए यह सर्दियों में शरीर को अंदर से गर्म रखता है। इसके अलावा, काले तिल में प्रोटीन, कैल्शियम, फाइबर, मैग्नीशियम, फैटी एसिड, कॉपर और मैंगनीज जैसे कई पोषक तत्व पाए जाते हैं। सर्दियों में काले तिल का सेवन करने से शरीर की इम्यूनिटी मजबूत होती है और कई तरह की बीमारियों से बचाव होता है। तो चलिए, जानते हैं सर्दियों में काले तिल खाने के फायदे (Sardiyo Me Kale Til Khane Ke Fayde) - 

सर्दियों में काले तिल खाने के फायदे - Benefits Of Eating Black Sesame Seeds In Winter In Hindi

दिल के लिए फायदेमंद 

काले तिल का सेवन दिल के स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद होता है। काले तिल में आयरन, मैग्नीशियम, सेलेनियम, जिंक और एंटी ऑक्सीडेंट जैसे पोषक तत्व मौजूद होते हैं, जो दिल को स्वस्थ रखने में मदद करते हैं। नियमित रूप से काले तिल का सेवन करने से कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रित करने में भी मदद मिलती है। साथ ही इसके सेवन से शरीर में ब्लड सर्कुलेशन भी बेहतर तरीके से होता है। जिससे हार्ट संबंधी बीमारियों का जोखिम कम होता है। काले तिल का सेवन करने से  दिल से जुड़ी बीमारियों का खतरा कम होता है।  

पाचन तंत्र होता है मजबूत

सर्दियों में पाचन संबंधी समस्याएं काफी बढ़ जाती हैं। ऐसे में काले तिल का सेवन करने से आपको लाभ मिल सकता है। दरअसल, काले तिल में फाइबर मौजूद होता है, जो पाचन तंत्र को मजबूत बनता है। काले तिल का सेवन से पाचन क्रिया बेहतर बनती है और पाचन से जुड़ी कई समस्याओं से भी राहत मिलती है। इससे कब्ज और अपच की समस्या दूर होती है। 

Kale-Til-Ke-Fayde

हड्डियां मजबूत बनती हैं 

सर्दियों के मौसम में काले तिल का सेवन करने से हड्डियां मजबूत रहती हैं। दरअसल, काले तिल में कैल्शियम भरपूर मात्रा में मौजूद होता है, जो हड्डियों को मजबूत बनाने में मदद करता है। सर्दियों में काले तिल खाने से जोड़ों और हड्डियों में दर्द की समस्या से भी राहत मिलती है। गठिया के मरीजों के लिए भी काले तिल का सेवन बहुत लाभकारी होता है। 

इसे भी पढ़ें: काले तिल के तेल से करें शरीर की मालिश, होंगे ये 5 फायदे

ब्लड प्रेशर कंट्रोल रहता है

हाई ब्लड प्रेशर के मरीजों के लिए काले तिल का सेवन फायदेमंद साबित हो सकता है। सर्दियों में काले तिल का सेवन करने से ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में मदद मिलती है। दरअसल, काले तिल में मैग्नीशियम भरपूर मात्रा में होता है, जो ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करने में मदद करता है। अगर आपको बीपी की समस्या है, तो आप डॉक्टर की सलाह के बाद काले तिल का सेवन कर सकते हैं।

इम्यूनिटी मजबूत होती है 

सर्दियों के मौसम में काले तिल का सेवन करने से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता यानी इम्यूनिटी मजबूत होती है। काले तिल में एंटीऑक्सीडेंट्स मौजूद होते हैं, जो इम्यूनिटी बूस्ट करने में मदद करते हैं। सर्दियों में काले तिल का सेवन करने से मौसमी बीमारियों और संक्रमण का जोखिम कम होता है। इसके अलावा, काले तिल का सेवन करने से आप सर्दी-जुकाम की चपेट में आने से भी बच सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: इन 5 तरह के लोगों को नहीं खाना चाहिए तिल, सेहत को हो सकते हैं नुकसान

सर्दियों में काले तिल का सेवन करना स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इसमें मौजूद पोषण तत्व कई स्वास्थ्य समस्याओं को दूर करने में मददगार होते हैं। हालांकि, तिल का ज्यादा सेवन करने से स्वास्थ्य को नुकसान हो सकता है। इसलिए, इसका सेवन हमेशा सीमित मात्रा में ही करना चाहिए।

Disclaimer