World Breastfeeding Week : ब्रेस्टफीडिंग के बाद शिशु करता है उल्टी तो ये हैं इसका कारण, जानें कैसे करें बचाव

जन्म के बाद शिशु को जब स्तनपान कराया जाता है तो वह अपने आहार के साथ तालमेल बिठा रहा होता है, जिसके कारण उसे उल्टी होती है। 

Jitendra Gupta
Written by: Jitendra GuptaUpdated at: Jul 28, 2020 16:17 IST
World Breastfeeding Week : ब्रेस्टफीडिंग के बाद शिशु करता है उल्टी तो ये हैं इसका कारण, जानें कैसे करें बचाव

Onlymyhealth Dabur Vedic Tea

आपने अक्सर देखा होगा कि जन्म के बाद शिशु जब दूध पीते हैं, तो उन्हें उसके बाद उल्टी हो जाती है, जिसे माता-पिता अक्सर सामान्य समझते हैं। आपका बच्चा कितना स्वस्थ है, इस बात का अंदाजा शिशु के उल्टी करने की स्थिति से भी लगाया जा सकता है। माता-पिता द्वारा बच्चे के उल्टी करने की बात को सामान्य समझे जाने या फिर कहीं यह कोई समस्या तो नहीं इसको लेकर अक्सर लोग भ्रम की स्थिति में रहते हैं। अगर आप भी इस स्थिति को लेकर परेशान हैं तो हम आपकी समस्या का समाधान लेकर आए हैं।

दरअसल होता यह है कि जन्म के बाद शिशु को जब स्तनपान कराया जाता है तो वह अपने आहार के साथ तालमेल बिठा रहा होता है, जिसके कारण उसे उल्टी होती है और ये एक सामान्य प्रक्रिया है। इसके साथ ही शिशु के शरीर का विकास भी हो रहा होता है, जिसके कारण कभी-कभार बच्चे को अपच की भी दिक्कत हो सकती है। बच्चा अगर किसी कारणवश बहुत देर से रो रहा है या खांस रहा है, तो भी उसे उल्टी आ सकती है, जिसको लेकर माता-पिता को घबराना नहीं चाहिए।

शिशुओं को इस प्रकार हो सकती है उल्टी

पासिटिंग

अधिकतर शिशु दूध पीने के तुरंत बाद मुंह से थोड़ा-सा दूध बाहर निकाल देते हैं, जिसे पासिटिंग कहा जाता है जोकि सामान्य बात है।

रिफ्लेक्स

शिशु दूध पीते-पीते कई बार मुंह से दूध वापस बाहर निकालने लगते हैं दरअसल ऐसा उस वक्त होता है जब बच्चे के पेट से फूड पाइप तक जाने वाली चीज जरूरत से ज्यादा हो जाती है या फिर शिशु ने अपनी क्षमता से ज्यादा दूध पी लिया होता है। इस स्थिति को भी बेहद सामान्य समझा जाता है।

इसे भी पढ़ेंः शिशुओं को एलर्जी, संक्रमण और चक्तों से बचाने के लिए माताएं अपनाएं ये 5 टिप्स, नवजात रहेगा सुरक्षित

पेट पर जोर पड़ने से भी होती है उल्टी

शिशु के पेट पर अगर किसी प्रकार का जोर पड़ता है तब भी उसे उल्टी हो सकती है इसलिए ध्यान रखें कि जब आप शिशु को दूध पिला रही हों या उसके बाद उसके पेट पर दबाव न पड़े।

Buy Online: MamyPoko Pants Extra Absorb Diaper, Large (Pack of 64), Offer Price: 749/-

शिशु के उल्टी करने के पीछे ये भी हो सकते हैं कारण

मोशन सिकनेस

मोशन सिकनेस बीमारी नहीं है बल्कि शरीर के संतुलन से जुड़ी एक समस्या है। जब हमारे दिमाग को भीतरी कान, आंख और त्वचा से अलग-अलग सिग्नल मिलते हैं तो हमारा सेंट्रल नर्वस सिस्टम दुविधा में पड़ जाता है, जिससे सिर चकराने लगता है और उल्टी की समस्या हो जाती है। अगर माता-पिता में से किसी भी एक को इसकी समस्या है, तो यह बच्चे में भी देखी जा सकती है।

इसे भी पढ़ेंः लिसा रे की इन जुड़वा बेटियों का एथनिक फैशन मचा रहा है इंटरनेट पर धूम, देखें उनकी क्यूट फोटोज

दूध से एलर्जी

ऐसा अक्सर देखा जाता है कि कई बच्चों को दूध से घिन आती है। ऐसा ही शिशुओं में भी देखा जाता है। मां के दूध में भी ऐसे कुछ तत्व होते हैं, जिससे शिशु को एलर्जी हो सकती है। ये भी बच्चे को उल्टी आने का एक कारण हो सकता है।

जरूरत से ज्यादा दूध पीना उल्टी का कारण

कई बार माताएं अपने बच्चों को जरूरत से ज्यादा दूध पिला देती हैं, जिसके कारण भी बच्चों को उल्टी हो सकती है।

पेट में संक्रमण

इस समस्या से केवल शिशु ही नहीं बल्कि बड़े लोग भी परेशान होते हैं अगर आपके शिशु को पेट से जुड़ी किसी प्रकार की समस्या होती है तो उसे उल्टी हो सकती है।

Read More Article On New Born Care In Hindi 

Disclaimer