हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने के सालभर के अंदर 6.5 फीसदी कोरोना मरीजों की हुई मौत : ICMR

रिसर्च में यह पाया गया कि कोविड से संक्रमित होकर अस्पताल में भर्ती होने वाले 6.5 प्रतिशत कोरोना मरीजों की मौत हुई है। 

Written by: Kunal Mishra Updated at: Nov 10, 2023 13:45 IST

कोरोना संक्रमण का खतरा अभी तक पूरी तरह से टला नहीं है। ऐसे में नए वेरियंट ने दुनियाभर में तेजी से पैर पसारना शरू कर दिया है। कोविड होने के कई दिनों बाद तक कुछ लोगों में इसके लक्षण देखे जाते हैं। इंडियन जर्नल ऑफ मेडिकल गई एक रिसर्च में यह पाया गया कि कोविड से संक्रमित होकर अस्पताल में भर्ती होने वाले 6.5 प्रतिशत कोरोना मरीजों की इसके ठीक होने के बाद मौत हुई है। 

14,419 मरीजों को किया गया शामिल 

स्टडी कर रहे शोधकर्ताओं ने बताया कि कोरोना के लिए गठित नेशनल क्लीनिक रजिस्ट्री के तहत भारत के 31 अस्पतालों में भर्ती मरीजों पर करीब से नजर रखी गई, जिसमें कुल 14,419 मरीजों को शामिल किया गया। इस दौरान टीम ने मरीजों के अस्पताल से डिस्चार्ज हो जाने के बाद तक उनकी निगरानी की साथ ही कुछ समय तक फोन पर भी फॉलो अप किया। इस दौरान टीम ने पाया कि अस्पताल से डिस्चार्ज होने के एक साल भीतर ही 942 (6.5%) लोगों की मौत हो गई। जबकि, यह मरीज कोरोना से पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके थे।

इसे भी पढ़ें- पहले से कोरोना का टीका लगवाने से संक्रमण के बाद मौत में आई 60 फीसदी की कमी: ICMR

 

युवाओं में रहा अधिक जोखिम 

आईसीएमआर के मुताबिक युवाओं में कोविड के सालभर बाद होने वाली मौत का जोखिम अधिक था। स्टडी में पाया गया कि कोरोना से मरने वाले मरीजों में ज्यादातर 40 वर्ष से कम उम्र वाले लोग शामिल थे। स्टडी के मुताबिक अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद कोरोना की वैक्सीन लगवाने वाले लोगों में मौत का जोखिम 60% तक कम देखने को मिला है। कोरोना से होने वाली मौत के आंकड़ों में 18 से 45 वर्ष की उम्र के लोग ज्यादा थे। 

इसे भी पढ़ें- कोरोना के गंभीर लक्षणों का इम्यून सिस्टम पर पड़ रहा है बुरा असर, रिसर्च में हुआ खुलासा  

वैक्सीन लगवाने वालों में खतरा कम 

आईसीएमआर की ओर से की गई इस स्टडी की मानें तो कोरोना संक्रमण से बचने के लिए जिन लोगों ने वैक्सीन लगवाई थी उनमें उन लोगों के मुकाबले मरने का खतरा कम था, जिन्होंने वैक्सीन की एक भी डोज नहीं लगवाई थी। मरने वाले मरीजों में 197 लोग ऐसे थे, जिन्होंने कोविड वैक्सीन की एक डोज लगवाई हुई थी।

Disclaimer

इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।

Related News